क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकारी बैंकों के बाद अब ये निजी बैंकें भी देंगी लोन EMI में छूट, जारी की गाइडलाइन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते आरबीआई ने पिछले सप्ताह बैंकों से अपील की थी कि वे ग्राहकों से अगले तीन महीने तक लोन की EMI न लें। जिसके बाद सरकारी बैंकों ने इस अपील को मानते हुए अपने सभी ग्राहकों को राहत दी है। अब प्राइवेट सेक्टर की बैंकें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर ईएमआई में राहत देने का ऐलान किया। इसके बारे में उन्होंने अपनी वेबसाइट पर गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं।

एचडीएफसी बैंक ने भी ईएमआई पर राहत देने की घोषणा की

एचडीएफसी बैंक ने भी ईएमआई पर राहत देने की घोषणा की

बुधवार को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंकों ने अपने ग्रा​हकों को यह सुविधा देने का ऐलान किया है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ' बैंक ग्राहकों को एक राहत उपाय के रूप में ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बकाया अधिस्थगन प्रदान कर रहा है। एचडीएफसी बैंक ने भी ईएमआई पर राहत देने की घोषणा की है, लेकिन तीन महीने का ब्याज आपको देना पड़ेगा।

31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान नहीं लेगा HDFC

31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान नहीं लेगा HDFC

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अगर रिक्वेस्ट करते हैं तो बैंक 31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान नहीं लेगा, लेकिन बैंक ब्याज ऋण की अनुबंधित दर पर अधिस्थगन की अवधि के लिए मूल बकाया पर जोड़कर लेगा। वहीं बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने और लोगों को घर पर रहने का सलाह दिया है। इन सभी बैंकों ने सवाल-जवाब के रूप में ग्राहकों के लिए पूरा गाइडलाइन जारी किया है कि वे इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।

अगर आप यह छूट लेते हैं तो...

वहीं एक्सिस बैंक भी जल्द अपने ग्राहकों को ईएमआई में राहत देने का ऐलान करने वाली है। बैंक ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेंगे। अगर आप यह छूट लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके लोन की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ जाएगी। यानी अगर आपका लोन एक मार्च 2025 को पूरा हो रहा है तो अब यह एक जून को पूरा होगा। उधर, एसबीआई ने साफ किया है कि तीन महीने की छूट की अवधि के दौरान वह ब्याज में छूट नहीं देगा। और यह ब्याज छूट की अवधि पूरा होने के बाद वसूला जाएगा। यानी तब आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी।

बैंकों ने ग्राहकों को तीन EMI में दी राहत, जानिए कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं छूटबैंकों ने ग्राहकों को तीन EMI में दी राहत, जानिए कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं छूट

Comments
English summary
private banks hdfc icici ans axis bank also provide emi moratorium issued guidelines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X