क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio और एयरटेल के प्राइसवॉर में यूजर्स की चांदी, मिल रहा है 168GB डेटा वाला ऑफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों जबरदस्त प्राइसवॉर चल रही है। कम से कम कीमत में अधिक डेटा और लुभावने ऑफर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। एक का ऑफर आता है तो दूसरी कंपनी या तो उससे मिलता-जुलता प्लान पेश कर देती है या फिर पुराने प्लान को अपग्रेट उसके टक्कर में ला खड़ा कर देती है। जी हां बात कर रहे हैं रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच चल रहे प्राइसवॉर की।दरअसल जियो के लॉन्च होने के बाद से एयरटेल को खासा नुकसान हुआ। जियो के सस्ते प्लान्स की वजह से एयरटेल को भारी नुकसान उठाना पड़ा,लेकिन अब एयरटेल ने भी कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है। ऐसे में आज हम आपको उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोनों कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि इन सब में सबसे ज्यादा फायदा यूजर्स का हो रहा है।

<strong>पढ़ें-मात्र 27 रुपए का प्लान लेकर आया BSNL, प्लान में 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग </strong>पढ़ें-मात्र 27 रुपए का प्लान लेकर आया BSNL, प्लान में 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

 जियो-एयरटेल की टक्कर

जियो-एयरटेल की टक्कर

एयरटेल ने 399 रुपए का प्लान पेश किया, जिसमें यूजर्स को 1.4GB डाटा रोजाना मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए रोजाना 1.4जीबी डेटा मिल ता है। वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,फ्री एसएमएस आदि के ऑफर्स भी मौजूद है। एयरटेल के इस प्लान का सीधा मुकाबला जियो के 399 रुपए वाले प्लान से है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा के साथ 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स , एसएमएस के साथ-साथ जियो के सभी कंप्लिमेंटरी ऐप्स का भी लाभ मिलता है।

 जियो Vs एयरटेल में कौन बेस्ट

जियो Vs एयरटेल में कौन बेस्ट

एयरटेल का एक प्लान 448 रुपए वाला प्लान, जिसमें यूजर्स को 82 दिनों के लिए रोजाना 1.4GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री एसएमएस जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो के 448 रुपए वाले प्लान से हैं, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 2GB डाटा के साथ-साथ फ्री कॉलिंग , एसएमएस, जियो के सभी कंप्लिमेंटरी एप्स मिलते है। इस प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 168GB डेटा का लाभ मिलता है।

 सस्ते प्लान्स में भी टक्कर

सस्ते प्लान्स में भी टक्कर

ये प्लान्स को महंगे वाले थे। दोनों कंपनियों के बीच सस्ते प्लान्स को लेकर भी टक्कर जारी है। जैसे जियो का 49 रुपए वाले प्लान के टक्कर में एयरटेल का 47 रुपए वाला प्लान। जियो के प्लान में जहां यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1GB डेटा मिलता है तो एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 500MB डेटा मिलता है। बाकी अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस जैसी सुविधाएं लगभग समान है।

<strong>पढ़ें-जानें कैसे एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, SBI ने जारी की चेतावनी </strong>पढ़ें-जानें कैसे एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, SBI ने जारी की चेतावनी

Comments
English summary
Price war between Jio and Airtel, company offer 168GB Data offer to Users, Know who's Plan is best.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X