क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: जानिए कैसे आरोग्य मित्र बनकर कर सकते हैं कमाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 25 सितंबर से देशभर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो जाएगी। देशभर के गरीबों को मुफ्त इलाज का तोहफा मिल जाएगा। योजना के तहत 10 लाख परिवार को मुफ्त इलाज की सौगात मिलेगी। योजना के लिए ज़रूरी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग जारी है। अब तक हम आपको इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी दे चुके हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़कर कमाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस योजना की मदद से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। दरअसल इस योजना के तहत सरकार देश भर में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र बनाएगी, जिन्हें 'आरोग्य मित्र' का नाम दिया जाएगा। इस स्कीम के साथ जुड़कर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं। आइए जानें विस्तार से. ...

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कमाई

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कमाई

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ऐसे लोगों की भर्ती की जाएगी, जिनका काम लोगों को इस स्कीम के बारे में जानकारी देना, लोगों का बीमा करवाना और इलाज की सुविधा लेने में मदद करना है। इसके लिए इन स्‍वास्‍थ्‍य मित्र को निश्चित सैलरी और इंसेंटिव दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी। जिसके लिए हेल्थ सेंटर्स खोले जा रहे हैं। 25 सितंबर से इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी और फिर इसके तहत मुफ्त में हेल्थ बीमा मिलेगा।

 क्या होगा प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र का काम

क्या होगा प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र का काम

जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक मित्रों की नियुक्ति की गई थी, ठीक उसी तरह से स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक इस योजना का फोकस गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्‍ध कराना है। ऐसे में लोगों को इस स्कीम से जोड़ने के लिए उनके बीच के ही लोग चाहिए जो आम लोगों को इस स्कीम के बारे में बता सके, उनकी जरूरत को समझ सके और स्‍कीम से जुड़ने के लिए राजी कर सकें। लोगों को इस स्कीम का लाभ मिले ये देखना भी स्वास्थ्य मित्रों का काम होगा। बीमा करवाने से लेकर अस्पातल में इलाज करवाने तक की जिम्मेदारी इनके पास होगी।

 कैसे होगी कमाई

कैसे होगी कमाई

इस योजना की सफलता के लिए कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र (PMAM) को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जैसे कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा,गुजरात जैसे कई राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इन्हें योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।


जैसे जनधन योजना के तहत बैंक मित्रों को 5000 रुपए और इंसेंटिव दिए गए उसी तरह से माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मित्रों के लिए भी इसी तरह का प्रावधान होगा।माना जा रहा है कि 10 करोड़ परिवारों तक इस स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को कम से कम 1 लाख स्वास्थ्य मित्रों की भर्ती करेगी।

Comments
English summary
Pradhanmantri Jan Arogya Yojna: Who is Ayogya Mitra and how can you earn from pradhanmantri jan arogya, Read Full Detail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X