क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

8 साल से अधूरा है PM मोदी का ये सपना, क्या इस बार होगा पूरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बाद पीएम मोदी एक बार केंद्र में अपनी सशक्त सरकार बनाने जा रहे हैं। 30 मई को केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस जीत के साथ ही मोदी दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक हैं। नरेंद्र मोदी भले ही लोकसभा चुनाव जबरदस्त तरीके से जीत गए हों, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी का एक सपना पिछले 8 सालों से अधूरा है। पीएम इस सपने को पूरा करने के लिए कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन 8 साल से ये सपना आज भी अधूरा है।

<strong>पढ़ें-7th pay commission: मोदी की नई सरकार, कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, मिलेगा DA का तोहफा!</strong>पढ़ें-7th pay commission: मोदी की नई सरकार, कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, मिलेगा DA का तोहफा!

 8 से मोदी का अधूरा सपना

8 से मोदी का अधूरा सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देस के सबसे ताकतवर देना है। प्रधानमंत्री रहे हैं और एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी का एक बड़ा सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है। जानना बेहद दिलचस्प है कि आखिर मोदी का ये सपना क्या है, जिसे वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी ने आज से करीब आठ साल पहले अहमदाबाद के पास नया फाइनेंशियल सिटी बसाने का सपना देखा था। इस फाइनेंशियल सिटी में तमाम सुविधाएं होंगी।

 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


पीएम मोदी के इस ड्रीम सिटी में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ये सपना पीएम ने साल 2011 में देखा जब उन्होंने गुजरात में सिंगापुर और दुबई जैसा फाइनेंशियल हब बनाने की नींव रखी । इस फाइनेंशियल सिटी में 100 से भी ज्यादा ऊंची इमारतें , आईटी हब, बैंक, तमाम सुविधाएं होंगी। इस हब को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी का नाम दिया जाना है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद ये प्रोजेक्ट अब तक अधूरा है।

 क्यों अधूरा है मोदी का सपना

क्यों अधूरा है मोदी का सपना

मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए टैक्स और नियामक संबंधी छूट भी दी गई। बैंकों और बड़ी फाइनेंश कंपनियों को यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है।इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 6.2 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल में बसनी थी, लेकिन अब तक इसका 30 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल ही डवलप हो पाया है। यहां चुनौती वित्तीय निवेश को लेकर आ रही है। हालांकि उम्मीद है कि अपने इस कार्यकाल में पीएम मोदी इस अधूरे सपने को पूरा कर सकेंगे।

Comments
English summary
PM Modi This dream is incomplete form last 8 years, is it complete in this tenure, Here is the challenge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X