क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PF खाताधारक ध्यान दें, भूल से भी न करें ये गलती, वरना फंस सकता है पूरा पैसा

PF खाताधारक भूल से भी न करें ये गलती,फंस सकता है पूरा पैसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ खाता अनिवार्य है। पीएफ खाते में जमा पैसा आपके भविष्य को सुरक्षित करता है, लेकिन आपकी छोटी से गलती आपके इस सुरक्षित निवेश को खतरे में डाल सकती है। आपकी इस छोटी सी भूल के चलते आपका पीएफ का पैसा फंस सकता है। इन्हीं गलतियों में से एक गलती है एक यूएएन नंबर रहते हुए दूसरा यूएएन जेनरेट करना। कई लोग जब नौकरी बदलते हैं तो अपने पुराने ऑफिस का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर नई कंपनी में न देकर नया पीएफ अकाउंट खुलवा लेते हैं। जिसकी वजह से नया UAN जेनरेट होता है। आपको बताते हैं इससे आपको क्या नुकसान है...

 दो यूएएन नंबर रखने का नुकसान

दो यूएएन नंबर रखने का नुकसान

दो अलग-अलग UAN नंबर होने पर आपके लिए अपने खाते की डिटेल देखने में परेशानी आ सकती है। अलग-अलग यूएएन होने से आप अपने पुराने पीएफ खाते का डीटेल नहीं देख पाते हैं और आपका पुराना फंड फंसा रह सकता है। उसे आप तब तक ट्रांसफर भी नहीं कर सकते जब तक आप दोनों UAN नंबर को मर्ज न कर लें।

 कैसे मर्ज करें यूएएन नंबर

कैसे मर्ज करें यूएएन नंबर

यूएएन नंबर को मर्ज करने के लिए कई तरीके हैं। आप किसी भी तरीके से इसे मर्ज कर एक कर सकते हैं। पहला तरीका है कि आप अपनी मौजूदा कंपनी के साथ-साथ EPFO को भी इसकी जानकारी देनी होगी। आप [email protected] पर मेल करके अपना पुराना और नया दोनों यूएएन नंबर भरकर मेल कर सकते हैं। ईपीएफओ आपके दोनों यूएएन नंबर को वैरिफाई कर पुराने यूएएन नंबर को ब्लॉक कर देगा और फिर आप पुराने खाते में जमा राशि को नए खाते में ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 ये भी है तरीका

ये भी है तरीका


अगर आपका पीएफ खाता और यूएन आपस में लिंक‍ है तो आप EPFO वेबसाइट के जरिए यूएएन को मर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एम्प्‍लॉई वन ईपीएफ अकाउंट पर क्लिक करना होगा। आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, यूएएन नंबर और कंपनी की आईडी भरनी होगी। फिर ओटीपी भरने के बाद पुराने पीएफ खाते की जानकारी भरनी होगी। वहीं EPFO पोर्टल से आपको पुराने पीएफ खाते को ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट करना होगा। आपके ट्रांसफर क्लेम को वेरिफाई करने के बाद यूएएन को लिंक करने का रिक्वेस्ट करना होगा। ट्रांसफर प्रोसेस होने के बाद EPFO आपके पिछले UAN को ब्लॉक कर देगा।

Comments
English summary
How to merge two UAN Number in one, here is the step.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X