क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

80 रुपए तक पहुंच गई पेट्रोल की कीमत, ये राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़े दाम

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपए तक पहुंच गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब से सरकार की तरफ से रोजाना डीजल-पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा शुरू हुई है, तब से लोगों का हाल ही बेहाल हो गया है। सितंबर महीने में कीमतों में रोजाना बढ़ोत्तरी हुई है और शुरुआती 12 दिन बीत जाने के बाद ही पेट्रोल की कीमत की राज्यों में 80 रुपए तक जा पहुंची है। इसमें सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का है, जहां पर पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। दरअसल, यहां पर वैट सबसे अधिक लगता है, जिसकी वजह से यहां डीजल और पेट्रोल की कीमतें सबसे अधिक हैं।

ये है महानगरों का हाल

ये है महानगरों का हाल

आज दिल्ली में पेट्रोल 70.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं दूसरी ओर, डीजल की कीमत 58.72 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पेट्रोल की कीमत में जैसे आग ही लग गई है। आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 79.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत 62.37 रुपए प्रति लीटर है। इनके अलावा, कोलकाता में भी बुरा हाल है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 73.12 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत आज 72.95 रुपए प्रति लीटर है।

दिल्ली वालों को थोड़ी राहत

दिल्ली वालों को थोड़ी राहत

अगर चारों नहानगरों की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में डीजल कीमत 60 रुपए से कम है। वहीं दूसरी ओर, पेट्रोल की कीमतों में भी सबसे कम बढ़ोत्तरी दिल्ली में ही देखी जा रही है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 70.38 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 58.72 रुपए प्रति लीटर है। आपको बता दें कि सिर्फ सितंबर महीने में ही अब तक पेट्रोल की कीमतों में 1.53 फीसदी से 1.80 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है। इस महीने के सिर्फ 12 शुरुआती दिनों में ही डीजल की कीमत में 2.78-2.96 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।

मध्य प्रदेश की हालत सबसे खराब

मध्य प्रदेश की हालत सबसे खराब

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 79.48 प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 62.37 रुपए प्रति लीटर है। वहीं दूसरी ओर, मध्य प्रदेश की हालत भी काफी खराब है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 76.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और इंदौर में पेट्रोल की कीमत 76.53 रुपए प्रति लीटर है।

 ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

अगर आप अरने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करना चाहते हैं तो एक एसएमएस भेजकर दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के लिए आपको 9224992249 पर एसएमएस करना होगा। भारत पेट्रोलियम के लिए आपको 9223112222 पर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए 9222201122 पर एसएमएस करना होगा। SMS का फॉरमेट आपको RSP Dealer code के साथ पेट्रोलियम कंपनी के नंबर पर भेजना होगा। ये डीलर कोड हर पेट्रोल पंप पर अंकित होता है, या फिर आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते है।

Comments
English summary
Petrol price was hiked today by 7-8 paise per litre and diesel rate increased by 10-11 paise per litre in the four major cities, as part of the daily revision exercise.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X