लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें रहीं स्थिर, सरकार कर रही तेल पर टैक्स घटाने पर विचार
नई दिल्ली। पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि के बाद 3 मार्च को लगातार चौथे दिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए तेल के उत्पाद शुल्क में कटौती करने पर विचार कर रही है।

वहीं, अगर आज की तेल की कीमतों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 91.17 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 81.47 प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यह जानकारी दी है। मुंबई में आज पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।
Fuel Price: आम आदमी को मिल सकती है राहत, तेल पर टैक्स घटाने पर विचार कर रही है सरकार
कोरोना वायरस महामारी के कारण चौपट हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए सरकार ने पिछले 12 महीनों में पेट्रोल व डीजल पर 2 बार टैक्स बढ़ाया है। पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में की गई वृद्धि ने देश के कई शहरों में इसकी कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा की कीमत पर बेचा गया।
विश्वभर में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण और अमेरिकी विधानमंडल द्वारा कोरोना वायरस राहत पैकेज के रूप में जारी किए गए विशाल राहत पैकेज के बीच वैश्विक तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं, यदि सरकार तेल से उत्पाद शुल्क में कटौती करती है तो महामारी के दौर में यह वाहन मालिकों के लिए संजीवनी का काम करेगा।