क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार 16वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम लोगों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिल रही है। आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि आज लगातार 16वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम में आज 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 79.56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम बढ़कर 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

petrol

बता दें कि पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, इसकी वजह से महीनों देश लॉकडाउन में रहा जिसकी वजह से लोगों के रोजगार छिन गए, तमाम उद्योग धंधे बंद हो गए और लोग मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इन सब के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले 16 दिनों से हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं और मुश्किल के समय में लोगों को राहत देने का काम किया जाए।

इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जबकि डीजल के दाम में 60 पैसे की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 79.23 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 78.27 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। शनिवार को पेट्रोल के दाम 78.88 रुपए प्रति लीटर थे जबकि डीजल के दाम 77.67 रुपए प्रति लीटर थे।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट परइसे भी पढ़ें- दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

Comments
English summary
Petrol and diesel prices increased on 16th day know todays rate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X