क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM केयर्स के लिए Paytm ने जुटाए 100 करोड़, 500 करोड़ रुपए देने का टारगेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, संक्रमित लोगों के इलाज के लिए, कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों के लिए सरकार हर संभव इंतजाम कर रही है। वहीं सरकार ने गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों, विधावाओं और बुजुर्गों के लिए 1.70 लाख करोड़ के लॉकडाउन राहत पैकेज की घोषणा की, ताकि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। ऐसे में सरकार को धनराशि की जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वो पीएम केयर्स में डोनेट करें। पीएम की अपील पर देश के उद्योगपतियों, बॉलीवुड, सासंदों, विधायकों, नौकरीपेशा सबने बढ़चढ़ कर डोनेट किया। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने भी अपने ऐप के जरिए पीएम केयर्स फंड के लिए 100 कोरड़ से अधिक की रकम जुटाई है।

IRCTC Update: ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहिए तो फोन करें रेलवे के इस हेल्पलाइन नंबर, 14 दिन में आएं 2 लाख कॉलIRCTC Update: ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहिए तो फोन करें रेलवे के इस हेल्पलाइन नंबर, 14 दिन में आएं 2 लाख कॉल

 Paytm ने जुटाए 100 करोड़

Paytm ने जुटाए 100 करोड़

मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए पीएम केयर्स फंड के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की रकम जुटाई है। पेटीएम ने अपने यूजर्स के पीएम केयर्स में डोनेशन की अपील की, इसके लिए पेटीएम ने अपने ऐप पर एक प्लेटफार्म दिया है। इसके जरिए कंपनी ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा के फंड इक्ट्ठा किए। हालांकि कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि उसका लक्ष्य 500 करोड़ रुपए जुटाने का है।

 पेटीएम यूजर्स ने दिया योगदान

पेटीएम यूजर्स ने दिया योगदान

कंपनी ने अपने यूजर्स को इस डोनेशन के लिए धन्यवाद दिया है। Paytm ने इसके लिए अपने एप पर एक प्लेटफॉर्म पीएम केयर्स के तहत बनाया है। कंपनी ने कहा था कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह 10 रुपये तक का अतिरिक्त योगदान करेगी।

 पेटीएम के कर्मचारियों का योदगान

पेटीएम के कर्मचारियों का योदगान

वहीं पेटीएम ने कहा है कि कंपनी के 1,200 कर्मचारियों ने भी पीएम केयर्स के लिए योगदान दिया है। कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है। कर्मचारियों ने अपनी सैलरी से 15 दिन, 1 महीने, दो महीने तो कुछ कर्मचारियों ने 3 महीने तक की सैलरी दान दी है। कंपनी ने कहा है कि पीएम केयर्स में फंड के अलावा हम पेटीएम केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए फंड जमा कर रहे हैं।

Comments
English summary
Paytm has said contributions for the PM-CARES Fund for the COVID-19 crisis have crossed Rs 100 crore on its platform.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X