क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरबपति हैं OYO कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल, फिर भी बेटे की शादी के लिए मां परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहा जाता है ना लगन पक्की और हौसला अटल हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाती है और ये बात पूरी तरह से सही साबित की है ओयो रूम्स के संस्थापक व हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2018 के सबसे युवा अरबपति रितेश अग्रवाल ने, मात्र 24 साल में 5 अरब डॉलर यानि कि 36 हजार करोड़ की कंपनी खड़े करने वाले रितेश आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

अरबपति हैं OYO कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल

अरबपति हैं OYO कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल

केवल 17 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर साल 2013 में ओयो रूम्स की स्थापना करने वाले रितेश को फोर्ब्स इंडिया ने अपनी ‘Tycoons of tomorrow' की लिस्ट में जगह दी है, हाल ही में रितेश अग्रवाल ने एक न्यूज पोर्टल को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं।

उनसे जब उनकी निजी जिंदगी और शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरी मां इस बात से बहुत चिंतित हैं कि मेरे पास कॉलेज की डिग्री नहीं है...उन्हें लगता है कि इससे दुल्हन ढूंढने में परेशानी आएगी।

यह पढ़ें: 'पद्म श्री' से सम्मानित कुमार सानू की हुई है दो शादी, इस अभिनेत्री से था अफेयर, जानिए कुछ पर्सनल बातेंयह पढ़ें: 'पद्म श्री' से सम्मानित कुमार सानू की हुई है दो शादी, इस अभिनेत्री से था अफेयर, जानिए कुछ पर्सनल बातें

ओडिशा के कटक में हुआ था रितेश का जन्म

ओडिशा के कटक में हुआ था रितेश का जन्म

गौरतलब है कि युवाओं के लिए मिसाल बने OYO के फाइंडर रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवंबर 1993 को ओडिशा के कटक में हुआ था। रितेश के पिता infrastructure corporation के साथ मिलकर काम करते थे, और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। दरअसल रितेश के माता-पिता चाहते थे कि वो IIT में दाखिला ले और इंजीनियर बनें। रितेश भी कोटा, राजस्‍थान में रह कर IIT एंट्रेस एग्‍जाम की ही तैयारियों में जुटे।

कंपनी शुरू करने के लिए छोड़ दी पढ़ाई

लेकिन बाद में उन्‍होंने दिल्‍ली के इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस में एडमिशन लिया था, मगर अपनी कंपनी शुरू करने के लिए कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया।

OYO Rooms के जरिए रचा इतिहास

OYO Rooms के जरिए रचा इतिहास

इसके बाद उन्होंने 19 साल की उम्र में एक वेबसाइट बनाई, जिसमें वो सस्‍ते और किफायती होटल्‍स के बारे में जानकारी देते थे, जिसका नाम उन्होंने ओरावल रखा था लेकिन साल 2013 में उन्होंने नाम बदल कर OYO Rooms कर दिया। आज कंपनी 230 शहरों में 10 लाख होटल रूम्स का प्रबंधन करती है।

टीवी की रिमोट देखकर आया दिमाग में Idea

रितेश को ओयो रूम खोलने का आइडिया टीवी के रिमोट कंट्रोल से आया है। उनका मानना था कि जैसे टीवी को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ होटल के लिए भी किया जा सकता है, जिससे घर बैठे कस्टमर को होटल मिल सके। इसी आइडिया से OYO Rooms की शुरुआत हुई है।

थील फेलोशिप

थील फेलोशिप

रितेश पहले ऐसे इंडियन बने जिन्हें 1 लाख डॉलर की थील फेलोशिप मिली थी, इस धनराशि से रितेश ने अपने बिजनेस की शुरुआत की, गौरतलब है कि थील फैलोशीप ऐसे कारोबारियों को मिलती है, जो 20 साल की उम्र तक कॉलेज छोड़कर बिजनेस करना चाहते हैं।

<strong>यह पढ़ें: Article 370 को कश्मीर से बहुत पहले हटा देना चाहिए था: अनुपम खेर</strong>यह पढ़ें: Article 370 को कश्मीर से बहुत पहले हटा देना चाहिए था: अनुपम खेर

Comments
English summary
My mom is surely worried that the fact that I don’t have a college degree will impact my chances of finding a bride says OYO founder Ritesh Agarwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X