क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OPPO 7: नए 'सेल्फी एक्सपर्ट' की पहली झलक, कीमत केवल 21,990 रुपये

ओप्पो ने अपनी बहुप्रतिक्षीत फ्लैगशिप मोबाइल OPPO F7 से पर्दा उठा दिया है। F7 स्मार्टफोन में डिस्प्ले के टॉप में नॉच स्क्रीन और स्टेट ऑफ आर्ट डिजाइन के साथ शानदार कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमीटी सेंसर दिया गया है।

By स्टाफ
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपनी बहुप्रतिक्षीत फ्लैगशिप मोबाइल OPPO F7 से पर्दा उठा दिया है। F7 स्मार्टफोन में डिस्प्ले के टॉप में नॉच स्क्रीन और स्टेट ऑफ आर्ट डिजाइन के साथ शानदार कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमीटी सेंसर दिया गया है। अपने शानदार सेल्फी कैमरा के अलावा, ओप्पो F7 में कुछ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पॉवर्ड फीचर्स भी हैं जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से बेहतर बनाते हैं। कीमत के लिहाज से भी ओप्पो F7 अपने बाकी प्रतिद्वंदियों से काफी आगे है। ओप्पो F7 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत केवल 21,990 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है।

OPPO

ओप्पो F7 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या ने मुंबई में लॉन्च किया। ओप्पो F7 की फीचर्स और डिजाइन के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं, अब जानिए इसकी वो कौन सी खास बातें हैं, जो इसे बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे अच्छा ऑप्शन बनाती हैं।

डिजाइन एंड डिस्प्ले

इंडसट्रियल डिजाइन के साथ ओप्पो F7 एक क्लासी और स्टाइलिश स्मार्टफोन है। 7.5 मीमी की मोटाई और 158 ग्राम के वजन वाला ये फोन ज्यादा भारी और बड़ा नहीं लगता। F7 को मार्केट में तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा। इसमें आप सोलर रेड, डायमंड ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर ऑप्शन में से अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार कोई भी कलर खरीद सकते हैं।

F7 में आपको 6.3 इंच की एचडी और सुपर फुल स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही 1080x2280 पिक्सल्स की रिसोल्यूशन मोबाइल में गेम खेलते या पढ़ते वक्त एक बड़े स्क्रीन के जैसा विविध और शानदार अनुभव देगी। इसका डिस्प्ले इतना अद्भुत है कि हो सकता है कि आप बेवजह ही लॉक स्क्रीन को देखते रहें। वैसे तो ये फोन हर मामले में शानदार, लेकिन जो चीज इस फोन को सबसे खास बनाती है वो है फोन में 'App-in-app' फंक्शन। ये फंक्शन आपको गेम खेलते वक्त भी कॉल रिसीव करने और फुल-स्क्रीन मल्टीटास्किंग फीचर का ऑप्शन देता है जिससे यूजर ऐप्स के बीच में जेश्चर का इस्तेमाल कर नैविगेट कर सकते हैं।

OPPO

कैमरा

हमेशा की तरह इस बार भी ओप्पो के फोन की हाईलाइट उसका कैमरा है। वैसे तो ओप्पो के सभी स्मार्टफोन्स के कैमरे एक से बढ़कर एक हैं लेकिन इस बार सेल्फी कैमरे के मानक को बढ़ाते हुए ओप्पो F7 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो कि रियल टाइम एचडीआर तकनीक से लैस है। ये तकनीक सेल्फी के अनुभव को काफी शानदार बना देती है। वहीं फोन के पीछे का कैमरा भी 16 मेगापिक्सल है। सेल्फी कैमरे में मौजूद AI Beauty 2.0 तकनीक फोटो की खूबसूरती और बढ़ा देता है। AI Beauty 2.0 296 फेशियल रिकगनिशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है, इससे ये फोटो की प्राकृति सौंदर्यता को बढ़ाकर उसकी खूबसूरती निखारता है। इतना ही नहीं, अब रैबिट या सेलेब्रिटी जैसे फीचर्स के लिए आपको स्नैपचैट का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। ओप्पो F7 में आपको एआर स्टीकर्स मिलेंगे जिससे आप अपनी सेल्फी में स्टीकर्स लगा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इस फीचर का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के कर सकते हैं।

OPPO

परफॉर्मेंस एंड सॉफ्टवेयर

ओप्पो F7 में 64-bit 4GB ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में इन-बिल्ट AI तकनीक प्रोसेसर की पॉवर फोन की विभिन्न ऑपरेटिंग क्षेत्र को दे देती है, जिससे फोन बिना हैंग हुए चलता है। फोन की बैटरी लंबे समय तक चले, इसके लिए भी बैटरी यूसेज को एक ढंग से बांटा गया है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन दो वेरिएंट में आता है। एक वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का है, तो दूसरा 6GB RAM और 128GB का है। अगर आप चाहें तो इसका स्टोरेज 256GB तक बढ
़ा सकते हैं, इसके लिए ट्रिपल मेमोरी कार्ड ट्रे दिया गया है।

ओप्पो F7 स्मार्टफोन एंड्रायड 8.1 पर आधारित कलर ओएस 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। AI तकनीक की मदद से ये स्मार्टफोन सिर्फ 0.08 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है। F7 में आपको ड्यूल 4G VoLTE कार्ड स्लॉट दिए गए जिससे आप एक समय पर दो 4G सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या इससे ज्यादा शानदार कुछ हो सकता है? आजकल अधिकतर फोन में एक साथ दोनों सिम स्लॉट इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ओप्पो F7 में ऐसा नहीं है। इस फोन में एक 4G सिम पर फोन कॉल के वक्त आप दूसरे 4G कनेक्शन का इस्तेमाल गेम खेलने के लिए भी कर सकते हैं।

तो अगर आप नया फोन खरीदने की तैयार कर रही हैं, तो ओप्पो का F7 आपके लिए सबसे बेहतर फोन है। सेल्फी कैमरा से लेकर AI तकनीक और एक साथ दोनों सिम स्लॉट इस्तेमाल करना, ये फोन हर मामले में मार्केट में मौजूद बाकी स्मार्टफोन्स से बेहतर है।

Comments
English summary
OPPO F7 Price At 21,990, First Impressions Of The New Selfie Expert Smartphone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X