क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 रुपये प्रतिकिलो पहुंचा प्याज, केवल यहां मिल रहा है सबसे सस्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के प्रमुख शहरों में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे। गुरुवार को प्याज का अधिकतम दाम 110 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया। वहीं प्याज का औसत बिक्री मूल्य 70 रुपये प्रतिकिलो रहा। ये जानकारी सरकारी आंकड़ों से मिली है।

onion, delhi government, delhi onion, onion price, price of onion, delhi, प्याज, प्याज के दाम, दिल्ली, दिल्ली सरकार, प्याज की कीमत, प्याज, प्याज एनएएफईडी, एनएएफईडी, प्याज कितने रुपये किलो है

इस बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह दिल्ली में प्याज की आपूर्ति बहाल करे और 60 रुपये प्रतिकिलो की बजाय 15.60 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्धता सुनिश्चित करे। दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा है कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि सरकार आवश्यक खाद्य पदार्थ पर लाभ कमा रही है। हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) ने प्याज की आपूर्ति बंद कर दी है।

कहां है सबसे सस्ता प्याज?

कहां है सबसे सस्ता प्याज?

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो प्याज की कीमत सबसे कम 38 रुपये प्रतिकिलो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है। व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम में 15 दिसंबर से पहले कोई गिरावट आने की संभावना नहीं है। ऐसे में ना केवल प्याज की जमाखोरी हो रही है बल्कि दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। अगर इस जमाखोरी के खिलाफ कदम उठाए जाएं तो प्याज के दाम काफी कम हो सकते हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

प्याज के दाम बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है बेमौसम बारिश। जिससे बड़ी मात्रा में प्याज की फसल खराब हो गई। बारिश की वजह से कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में फसल को 75 से 85 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने हालात को भांपने में देरी की और समय रहते प्याज के निर्यात पर रोक नहीं लगाई गई।

पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीदा गया प्याज

पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीदा गया प्याज

इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि रबी सीजन में ऑपरेशन ग्रीन फंड से पर्याप्त मात्रा में प्याज नहीं खरीदा गया है। प्याज के आयात में देरी हुई है। देश में प्याज की भारी मांग को देखते हुए अब हाल में ही एक लाख टन प्याज के आयात का ऑर्डर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्याज दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक भारत पहुंच जाएगा, जिसके बाद हालात कुछ बेहतर हो सकते हैं।

कहां कितना है दाम?

कहां कितना है दाम?

दिल्ली में गुरुवार को प्याज के रिटेल दाम 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो रहे हैं। वहीं चेन्नई, मुंबई और विजयवाड़ा में प्याज 120 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिका। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अनुसार प्याज हैदराबाद में 100 रुपये, पटना में 82 और शिमला में 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। देश में प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।

153 देशों की जीडीपी भी कम है रिलायंस के आगे, जानिए कितनी बड़ी है मुकेश अंबानी की कंपनी153 देशों की जीडीपी भी कम है रिलायंस के आगे, जानिए कितनी बड़ी है मुकेश अंबानी की कंपनी

Comments
English summary
onion prices are more than 100 rupees per kg only one step of government can reduce these prices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X