क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रातों-रात ये भारतीय बन गया करोड़पति, जीता 28 करोड़ का इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। जो कल तक साधारण जीवन जी रहा था वो रातों-रात करोड़पति बन गया। ये कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है। UAE (अबू धाबी) में रहने वाले एक भारतीय की किस्मत का ताला एक लॉटरी ने खोल दिया। अबू धाबी के शारजाह में रहने वाले शोजित पर छप्पड़ फाड़कर खुशियां बरसने लगी। रातों-रात वो 28 करोड़ रुपए का मालिक बन गया।

<strong>पढ़ें-ATM के जरिए कर सकते हैं ट्रेन टिकटों की बुकिंग, मुफ्त में मिलती है ये 8 सुविधाएं</strong>पढ़ें-ATM के जरिए कर सकते हैं ट्रेन टिकटों की बुकिंग, मुफ्त में मिलती है ये 8 सुविधाएं

 रातों-रात बना करोड़पति

रातों-रात बना करोड़पति

अबू धाबी में रहने वाले शाजित के लिए उस वक्त खुशियों का ठिकाना नहीं रहा जब उसकी 28 लाख की लॉटरी लग गई। मूल रूप से भारत के रहने वाले शोजित ने 1 अप्रैल को एक लॉटरी टिकट खरीदी थी। गल्फ न्यूज के अनुसार शोजित ने ये टिकट ऑनलाइन खरीदा था। एक महीना बीत जाने के बाद शोजित उम्मीद छोड़ चुके थे , लेकिन उनकी किस्मत बदलने वाली थी। शोजित को इनाम जीतने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

 28 करोड़ का मालिक

28 करोड़ का मालिक

शोजित ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन लॉटरी संचालन करनी वाली कंपनियों ने उससे बार- बार संपर्क करने की कोशिश की। शोजित को अंदाजा नहीं था कि वो फोन किस लिए आ रहे हैं और वो फोन काट देते थे। हर महीने निकलने वाली इस लॉटरी का आयोजन करने वाली कंपनी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं छोड़ी। हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह की लॉटरी का आयोजन किया जाता है। कंपनी ने ‘खलीज टाइम्स' को बताया कि अगर शोजित फोन नहीं उठाते तो उनके घर पहुंचने की कोशिश की जाती, लेकिन उनका इनाम उनतक पहुंचाया जाता।

 दो टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर

दो टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक शोजित ने टिकट नंबर 030510 खरीदा था। दो टिकटों के साथ एक टिकट उन्हें मुफ्त में मिला था। इस लॉटरी के इनाम की कीमत डेढ़ करोड़ दिरहम (लगभग 28 करोड़ रुपए) थी। लॉटरी कंपनी ने जब उन्हें इसके बारे में बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Comments
English summary
An Indian has won a whopping Rs 28 Crore in a raffle in the UAE, media reports said on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X