क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेल कंपनियों के इंकार के बाद स्‍पाइस जेट की 200 उड़ाने जमीन पर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यात्रियों को सस्‍ती दरों पर टिकट का वादा करने वाली और देश में कम दरों पर हवाई यात्रा का एक नए दौर की शुरुआत करने वाली एविएशन कंपनी स्‍पाइस जेट के बुरे दिन लगता है कि आसानी से खत्‍म नहीं होने वाले।

spice-jet-200-flights-grounded

200 उड़ानें ठप्‍प

अभी थोड़े समय पहले ही खबर आई थी कि केंद्र सरकार ने बुरे दौर से गुजर रही स्‍पाइस जेट को मदद करने का ऐलान किया है। इस खबर से कंपनी थोड़ी राहत महसूस करती कि इससे पहले ऑयल कंपनियों ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं। तेल कंपनियों ने स्‍पाइस जेट को तेल न देने का फैसला किया है जिसके बाद से कंपनी की करीब 200 उड़ाने कैंसिल हो गई हैं।

कंपनी पर बकाया उधार

बताया जा रहा है कि स्‍पाइस जेट पर तेल कंपनियों के 2000 करोड़ रुपए बकाया हैं और इसी वजह से उसे फ्यूल की सप्‍लाई बंद कर दी गई है। कंपनियों ने कहा है जब तक उसके पैसे नहीं चुकाए जाते तब तक स्‍पाइस जेट को तेल सप्‍लाई नहीं होगी।

सूत्रों की मानें तो इसी वजह से कंपनी की ओर से उड़ाने रोक दी गई हैं। मंगलवार को जहां स्‍पाइस जेट की कई फ्लाइट्स 5 से 6 घंटे तक लेट थी। इसके बाद दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक यात्रियों ने हंगामा किया था।

क्‍या होगा सरकार का कदम

न सिर्फ तेल कंपनियों बल्कि एयरपोर्ट की भी हजारों करोड़ों रुपयों की देनदारी कंपनी पर बकाया है। कंपनी ने पिछले कई समय से अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दी है।

कंपनी के शेयरों में भी गिरावट जारी है और लगता नहीं कि कंपनी के बुरे दिन जल्‍दी खत्‍म होंगे। सूत्रों की मानें तो हो सकता है कि सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुरोध करेगी कि वह स्‍पाइस जेट को उधार चुकाने के लिए 15 दिनों का समय दे। साथ ही ऑयल कंपनियों को भी ऐसे निर्देश दिए जा सकते हैं।

किंगफिशर की राह पर स्‍पाइस जेट

स्‍पाइस जेट के सीईओ ने सभी यात्रियों से माफी मांगी है और उन्‍होंने भरोसा दिलाया है कि जल्‍द ही स्थिति को ठीक कर लिया जाएगा। आज स्‍पाइस जेट जिस हालात से गुजर रही है, करीब तीन वर्ष पहले किंगफिशर के भी यही हालात थे।

उस समय सरकार ने फैसला किया था कि वह कंपनी को एडवांस टिकट की ब्रिकी की इजाजत नहीं देगी। किंगफिशर पर भी तेल कंपनियों के साथ ही साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी का हजारों करोड़ों का बकाया था। नतीजा कंपनी अपने हालातों का सामना नहीं कर सकी और आखिरी में उसे अपने संचालन को बंद करना पड़ा।

Comments
English summary
Oil firms refuse fuel to Spice Jet 200 flights cancelled and Spice Jet 200 flights cancelled. Cancellation caused chaos among passengers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X