क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NPS सब्सक्राइबर्स के लिए खास खबर, जानें क्या है पेनी ड्रॉप फैसिलिटी, क्या है इसके फायदे, पूरी डिटेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। पेंशन फंड रेगुलेटर और डेवलपमेंट ऑथरिटी ने नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसकी मदद से ग्राहकों के बैंक खाते को तुरंत वैरिफाई किया जा सकेगा। इसकी मदद से निकासी की प्रक्रिया आसान और सरल हो जाएगी। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ग्राहकों के लिए पेनी ड्रॉप सुविधा की शुरुआत की गई है। इसके तहत सब्सक्राइबर्स के अकाउंट की वैरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। साथ ही साथ इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि उनकी ओर से दी गई बैंक खाते का विवरण सक्रिय है या नहीं।

 क्या है पेनी ड्रॉप फैसिलिटी

क्या है पेनी ड्रॉप फैसिलिटी

एनपीस ग्राहकों के लिए पैनी ड्रॉप फैसिलिटी सुविधा के तहत खाते के विवरण को आसानी से वैरिफाई किया जा सकता है। सब्सक्राइबर्स मात्र 1 रुपए जमा करके पेनी ड्रॉप (penny drop) सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा के तहत ग्राहकों के द्वारा बैंक खाते की दी गई जानकारी के तेजी से वेरिफाइ और वो एक्टिव है कि नहीं इसकी जानकारी देता है। दरअसल कई ग्राहकों को गलत खाता संख्या या खाता टाइप या फिर गलत IFSC जैसे कारणों के चलते निकासी मे परेशानी होती है। अब इस सुविधा से ऐसा नहीं हो सकेगा। गलत बैंक जानकारी , निष्क्रिय बैंक खातों के चलते ग्राहकों की रकम को सेविंग बैंक खाते में जमा नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब इस प्रक्रिया से इस परेशानी से निजात मिल सकेगी।

कैसे करेगा काम

कैसे करेगा काम

इसकी जांच सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियां करेगी। सीआरए पैनी ड्रॉप के जरिए बैंक खाते की जानकारी और उसकी सक्रियता की जांच करगी। वहीं परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर यानी PRAN की मदद से ग्राहकों के बैंकों खातों में नाम आदि का मिलान किया जाएगा। ग्राहक पेनी ड्रॉप रिस्पॉन्स के आधार पर नाम का मिलान करक खाते की जानकारी को वैरिफाइ करवा सकेंगे। इस नई सुविधा के बाद आपको NPA खाते से निकासी में आसानी हो जाएगी। आपके ट्रस्टी बैंक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से ग्राहकों के बचत खाते की वैरिफिकेश कर उसमें फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा।

 क्या है पैनी ड्रॉप शुल्क

क्या है पैनी ड्रॉप शुल्क

अगर इस सुविधा के चार्ज की बात करें तो ये बेहद कम रखी गई है। पीएफआरडीए सर्कुलर के अनुसार इस सुविधा के लिए बहुत कम रकम ली जा रही है। जैस कि फिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड इसक लिए 1.90 रुपए के साथ टैक्स, NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 2.40 रुपए के साथ टैक्स लेता है ।

SBI Online Banking: एसबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग के लिए लॉन्च किया नया फीचर, अब पहले से ज्यादा सिक्योर

Comments
English summary
NPS withdrawal: Know all about Penny drop facility and how it is important for subscribers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X