क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एसएमएस के जरिए अब आप भर सकेंगे जीएसटी रिटर्न, जानें कौन ले सकेगा इस सर्विस का लाभ

एसएमएस के जरिए अब आप भर सकेंगे जीएसटी रिटर्न, जानें कौन ले सकेगा इस सर्विस का लाभ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लोगों के अधिकांश कार्य घर बैठे हो जाएं इसलिए मोदी सरकार एक के बाइ एक सुविधाओं की घोषण कर रही है। इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने मोदी ने टैक्स भरने वालों को राहत देने के लिए नई सुविधा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया हैं। इस नई सुविधा के अंतर्गत अब आप मासिक जीएसटी रिटर्न एसएमएस के माध्‍यम से भर सकते हैं।

gst
लेकिन ये सुविधा सभी के लिए नहीं होगी ये सुविधा उन्‍हीं को मिलेगी जिनका शून्य जीएसटी (GST)होगा। उन्‍हें ही मासिक रिटर्न एसएमएस के जरिये जमा करने की सुविधा मिलेगी। .वे करदाता जो शून्य जीएसटी रिटर्न भरते थे उन्हें जीएसटीआर-3 बी (GSTR-3 B) फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इस नई सुविधा के शुरु होने से देश में लगभग 22 लाख करदाताओं को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा कि करदाताओं की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने शनिवार को एसएमएस के जरिए FORM GSTR-3B में NIL GST मासिक रिटर्न दाखिल करने की मंजूरी दी है। सरकार ने जुलाई 2020 के 1 सप्ताह के प्रभाव से FORM GSTR-1 में NIL स्टेटमेंट के एसएमएस फाइलिंग की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
gst

गौरतललब है कि इस सुविधा से 22 लाख पंजीकृत करदाताओं के लिये जीएसटी का अनुपालन करना आसान हो जाएगा। इससे पहले साझा पोर्टल पर अपने एकाउंट पर 'लॉग इन' करना होता था और उसके बाद हर महीने रिटर्न फाइल करना होता था। लेकिन अब शून्य रिटर्न आगामी महीने की पहली तारीख को 14409 पर एसएमएस- कर भेजा जा सकता है। सरकार ने बताया कि जिन इकाइयों का फार्म जीएसटी-3बी में सभी सारणी में शून्य या कोई 'एंट्री' नहीं है, वे पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग कर एसएमएस के जरिये रिटर्न फाइल कर सकते हैं। अपना नया नंबर रजिस्‍टर करवाने के लिए रिटर्न का रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर आधारित वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सुविधा के माध्‍यम से होगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने बताया कि जिन करदाताओं की देनदारी जीरो होगी उन्हें जीएसटी पोर्टल पर 'लॉग ऑन' करने की आवश्‍यकता नही है।

Abhishek Singh IAS: कोरोना काल में मजदूरों के लिए मसीहा बना ये अफसर, सोनू सूद से थोड़ा हटकर है इनका कामAbhishek Singh IAS: कोरोना काल में मजदूरों के लिए मसीहा बना ये अफसर, सोनू सूद से थोड़ा हटकर है इनका काम

Comments
English summary
Now you will be able to fill GST returns through SMS, know who will be able to avail this service
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X