क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#EPFO ने बदल दिया है नियम, अब 5-Steps में खुद जनरेट करें अपना UAN

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने एक नई सेवा शुरू की है। इसके तहत आप अपना यूएएन खुद ही जनरेट कर सकते हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News
EPFO

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने एक नई सेवा शुरू की है। इसके तहत आप अपना यूएएन खुद ही जनरेट कर सकते हैं। अभी तक कंपनी खुद ही अपने कर्मचारियों का यूएएन जनरेट करती थीं, लेकिन अब खुद कर्मचारी भी अपना UAN जनरेट कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे जनरेट करें अपना UAN।

5 स्टेप में करें यूएएन जनरेट

5 स्टेप में करें यूएएन जनरेट

1- सबसे पहले आपको यूएएन की वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा। यहां पर आपको सीधे UAN अलॉटमेंट पर क्लिक करना होगा।

2- क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन आएगी, उसमें अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। आपको बता दें कि यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

3- ओटीपी डालने के बाद और डिस्क्लेमर एक्सेप्ट करने के बाद आपको सबमिट बटन दिखेगा। सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी आधार कार्ड की जानकारियां आ जाएंगी। यह जानकारियां आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी चीजें होंगी। आपको इस डेटा को वेरिफाई करना होगा और फिर स्क्रीन पर मांगी गई अन्य जानकारियां भी देनी होंगी। सभी जानकारियां भरने के बाद कैप्चा कोड डालें और फिर डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट कर के रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

5- जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे आपको एक UAN अलॉट कर दिया जाएगा। आपका इस बात की सूचना स्क्रीन पर दिखना भी शुरू हो जाएगी।

क्यों किया ऐसा?

क्यों किया ऐसा?

पीएफ खाते के लिए मौजूदा समय में यूएएन अनिवार्य है। अभी सिर्फ कंपनी यानी नियोक्ती ही अपने कर्मचारियों का यूएएन जनरेट कर सकता है, लेकिन अब यह सुविधा ग्राहकों तक बढ़ाई जा रही है। ऐसा करने में कंपनियों को भी काफी दिक्कत होती है। इसी के चलते अब ईपीएफओ ने यह अहम कदम उठाया है और यूएएन जनरेट करने की सुविधा सीधे कर्मचारियों के हाथों में दे दी है।

ये लोग नहीं कर सकेंगे यूएएन जनरेट

ये लोग नहीं कर सकेंगे यूएएन जनरेट

यूएएन जनरेट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का आधार से जुड़ा होना जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ नहीं है, तो आप यूएएन जनरेट नहीं कर सकेंगे।

Comments
English summary
Now #EPFO has Changed their Rules of reating UAN Numbers at own
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X