क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब व्हाट्सएप पर भी बुक होगा भारत गैस का LPG सिलेंडर, जानिए कैसे करें बुकिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग को और भी आसान बनाने के लिए भारत गैस ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। अब भारत गैस के ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि भारत गैस के सात करोड़ से ज्यादा ग्राहक देशभर में है। कोरोना वायरस के चलते जिस तरह से देशभर में लॉकडाउन है, उसे देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने महामारी के समय ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप के जरिए गैस बुक कराने की सुविधा मुहैया कराई है, ताकि उन्हें गैस बुक कराने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

ग्राहकों को करीब लाने की कोशिश

ग्राहकों को करीब लाने की कोशिश

कंपनी के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर टी पीताम्बरन ने कहा कि व्हाट्सएप को बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। इसे ना सिर्फ युवा बल्कि ओल्ड जेनरेशन के लोग भी काफी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप के जरिए हम अपने ग्राहकों के और करीब जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर गैस बुक करने के बाद ग्राहकों को तुरंत एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा कि उनकी गैस बुक हो गई है। यह सुविधा आज से ही सभी भारत गैस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

ग्राहकों की सुविधा के लिए यह सेवा

ग्राहकों की सुविधा के लिए यह सेवा

कंपनी के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर का कहना है कि ग्राहकों को तुरंत एक लिंक भी मिलेगा, जहां पर वह अपने गैस बुकिंग के पैसे का भुगतान कर सकते हैं। हम अपने ग्राहकों से चाहते हैं कि वह डिजिटल पेमेंट के विकल्प को अपनाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम चाहते हैं कि ग्राहकों को गैस बुकिंग में किसी भी तरह की दिक्कत सामना ना करना पड़े और लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पैसों का भुगतान करें।

ऐसे करें व्हाट्सएप पर गैस बुक

ऐसे करें व्हाट्सएप पर गैस बुक

अगर आपको व्हाट्सएप पर गैस बुक करनी है तो आपको बीपीसीएल के स्मार्टलाइन नंबर को अपने व्हाट्सएप एप पर जोड़ना होगा। यह नंबर 1800224344 है। इस नंबर को जब आप अपने फोन में सेव करेंगे तो यह व्हाट्सएप पर भी दिखने लगेगा। जिसके बाद आपको 'HI' मैसेज करना है। जिसके बाद गैस बुक करने के लिए आप या तो 'Book' मैसेज भेज सकते हैं या फिर '1' भेज सकता है। इसे भेजने के बाद आपकी गैस बुक हो जाएगी और आपको एक लिंक मिल जाएगा, जहां आप गैस की बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें- कोरोना लॉकडाउन: घरेलू उड़ानों को शुरू करने के पीछे कंफ्यूजन क्यों?</strong>इसे भी पढ़ें- कोरोना लॉकडाउन: घरेलू उड़ानों को शुरू करने के पीछे कंफ्यूजन क्यों?

Comments
English summary
Now book Bharat gas LPG cylinder on Whatsapp here is complete process.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X