क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NIA ने किया पाकिस्तान की साजिश का खुलासा, भारत में कर रहा है नकली नोटों की सप्लाई, ऐसे करें 500 और 2000 के नोट की पहचान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नई साजिश रच दी है। पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। भारतीय सेना की मुस्तै दी आतंकियों को उनके मंसूबों में कामियाब नहीं होने दे रही है। अब पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ का नया तरीका निकाल लिया है। पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के लिए भारत में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा है।

 पाकिस्तान भेज रहा है नकली नोट

पाकिस्तान भेज रहा है नकली नोट


नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए (National Investigation Agency) के मुताबिक पाकिस्तान भारत में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा है। पाकिस्तान बिल्कुल असली दिखने वाले नोट भारत के बाजारों में फैला रहा है। दिवाली से पहले भारतीय बाजारों में नकली नोटों की तादात कई गुना बढ़ गई है। NIA के अनुसार जाली नोटों का मुख्य स्रोत पाकिस्तान है। पाकिस्तान भारतीय बाजार नकली 500 और 2000 रुपए के नोट सप्लाई कर रहा है।

 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा 500 के नकली नोट

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा 500 के नकली नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया था कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा 500 रुपए के नकली नोट मौजूद है। वहीं 2000 रुपए के जाली नोटों में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 500 रुपए के नोट की जालसाजी में 121 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 कैसे पहचाने 2000 रुपए का असली नोट

कैसे पहचाने 2000 रुपए का असली नोट

2000 रुपए के नोट मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद जारी किया। 2000 के नोट का बेस कलर मैजेंटा है। 2000 के नोट पर फ्रंट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर लगी है।

नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा है, जबकि इसे 45 डिग्री के एंगल पर घुमाने पर 2000 लिखा दिखेगा। छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है। नोट में सिक्योरिटी थ्रीड है जिपर भारत, RBI और 2000 लिखा है। नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है। नोट पर छपे महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं, जिसे छूकर दृष्टविहीन लोग भी आसानी से असली-नकली का फर्क कर सकते हैं।

 ऐसे पहचाने 500 रुपए का असली नोट

ऐसे पहचाने 500 रुपए का असली नोट

500 के नोट का साइज 66 मिमी चौड़ाई में और 150 मिमी लंबाई में है। नोट का रंग स्टोन ग्रे है। नोट पर सामने की तरफ महात्मा गांधी का चित्र व अशोक स्तंभ है और पीछे की तरफ लालकिला है।नोट को सामने की तरफ देखने पर बांयी ओर से शुरू करिए तो 500 लिखा है और इसमें एक डिनोमिनेशन नंबर होगा। इमेज में ऐसी धातु लगी है जो चमक पैदा करेगी। नोट को सामने की तरफ से देखने पर महात्मा गांधी के दाहिने तरफ हरे रंगी की लाइन है। इसको नीचे की तरफ झुकाने पर ये नीला हो जाता है।नोट के उल्टे तरफ से जब हम नोट के देखते हैं तो सबसे बांयी तरफ देवनागरी में पाँच सौ रुपये लिखा है, जिसके ऊपर 2016 लिखा है। इससे दांयी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो है। नोट पर छपे महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं, जिसे छूकर दृष्टविहीन लोग भी आसानी से असली-नकली का फर्क कर सकते हैं।

Comments
English summary
The National Investigation Agency has said high quality fake currency notes have resurfaced, with Pakistan being the main source.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X