क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, Yono ऐप को अलग करने की तैयारी में बैंक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( State Bank of India ) के खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद है। SBI अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो( YONO App) को अलग यूनिट बनाने की तैयारी कर रहा है। SBI के 2.6 करोड़ खाताधारक योनो ऐप इस्तेमाल करते हैं। बैंक अब इस योनो( YONO) ऐप को खुद से अलग करने की तैयारी कर रहा है।

Banking News: आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर बढ़ाई पाबंदी, खाताधारक नहीं निकाल पाएंगे 1000 रु से अधिक रकमBanking News: आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर बढ़ाई पाबंदी, खाताधारक नहीं निकाल पाएंगे 1000 रु से अधिक रकम

 SBI का योनो ऐप

SBI का योनो ऐप

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो को खुद से अलग कर अलग ईकाई बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिुए शुरुआती दौर की तैयारियां शुरू हो चुकी है। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार( SBI Chairman Rajnesh Kumar) ने कहा कि बैंक योनो ऐप बैंक की एकीकृति बैंकिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां बैंक से जुड़े सभी काम डिजिटल तरीके से हो जाते हैं। बैंक अब इसे अलग यूनिट के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। रजनीश कुमार ने सोमवार को सिबोस 2020 में ये बात कही। उन्होंने कहा कि इसपर विचार किया जा रहा है और इस दिशा में अभी शुरुआत स्तर पर ही बातचीत शुरु हुई ह।

 2.6 करोड़ यूजर्स

2.6 करोड़ यूजर्स

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 3 साल पहले YONO App की शुरुआत की थी। शुरुआत करने के तीन साल बाद इसके 2.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। रोजोना करीब 55 लाख यूजर्स लॉग-इन करते हैं। इस ऐप की मदद से अब तक 4,000 से अधिक पर्सनल लोन का आवंटन किया गया है। वहीं करीब 16 हजार के यूजर्स ने इस ऐप की मदद से कृषि एग्री गोल्ड लोन लिए हैं।

 SBI ने दिया तोहफा

SBI ने दिया तोहफा

देश के सबसे बड़े बैंक ने लोगों के लिए फेस्टिव ऑफर पेश किया है।बैंक ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो( YONO ) के जरिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में छूट देने का ऑफर दिया है। बैंक ने योनो के जरिए होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क पर 100 फीसदी छूट देने का तोहफा दिया है। बैंक ने कहा है कि अगर ग्राहक योनो एप के जरिए कार लोन( Car Loan), गोल्ड ( Gold Loan), पर्सनल लोन( Personal Loan) के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।

Comments
English summary
News for SBI Bank account Holders: State Bank of India YONO App could become Separate Entity, know what Rajnish Kumar said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X