क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TRAI की वजह से 29 दिसंबर के बाद TV देखना पड़ेगा महंगा, बढ़ेगा केबिल का बिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नए साल में आपको टीवी देखना भी महंगा पड़ेगा। आपको केबल और DTH का मासिक खर्च बढ़ने वाला है। ट्राई के नए नियमों की वजह से आपको टीवी देखना महंगा पड़ेगा। इतना ही नए नए साल से आप जितने चैनल देखना चाहे उतने के ही पैसे देने होंगे। मतलब ये कि 1 जनवरी 2019 से आपको हर चैनल या फिर किसी ग्रुप के चैनल एक साथ एमआरपी पर खरीदना होगा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) केबल और डीटीएच के लिए नई गाइडलाइंस ला रहा है, जो एक जनवरी 2019 से लागू होंगी। नई गाइडलाइंस की वजह से आपके केबल का बिल बढ़ेगा। आपके खर्च में 200 से 400 रुपए का खर्च बढ़ेगा। साथ ही साथ आपको फ्री चैनल्स के लिए भी पैसे देने होंगे।

 FREE चैनल्स के लगेंगे पैसा

FREE चैनल्स के लगेंगे पैसा

केबल और DTH में आपको 100 चैनल फ्री में मिलते हैं, जिसका कोई चार्ज आपको नहीं चुकाना होता है। ये फ्री चैनल आपको हर पैकेज के साथ मिलते हैं और जिनका कोई पैसा आपको नहीं देना होता, लेकिन 1 जनवरी 2019 से इसके भी पैसे चुकाने होंगे। इसके लिए यूजर्स को करीब 130 रुपए चुकाने पड़ेंगे, यानी आपका खर्च बढ़ना तय है। इतना ही नहीं 1 जनवरी से हर ग्राहक को 130 रुपए और इसपर 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। यानी टीवी पर 100 चैनल्स देखने के लिए भी अब आपको कम से कम 130 रुपएर जीएसटी का भुगतान करना ही होगा।

 किस चैनल के कितने रुपए

किस चैनल के कितने रुपए

फ्री चैनल्स के अलावा आप अपनी पसंद का जो भी चैनल देखना चाहते हैं उसे आप चुन सकते हैं। आप सिंगल उस चैनल को अमआरपी या फिर उसके पूरे समूह के साथ खरीद सकते हैं। किस चैनल की कितनी कीमत होगी, ये आप टीवी पर देख सकते हैं। हर चैनल पर पिछले 10 दिन से ग्राहक की सुविधा के लिए अपना रेट प्रसारित कर रहा है। जैसे अगर आप स्टार प्लस, जी टीवी, कलर, सोनी और सोनी सब का एक-एक चैनल देखना चाहते हैं तो आपको 19 रुपए हर चैनल के लिए महीने देने होंगे। जबकि स्टार भारत के लिए 10 रुपए और एंड टीवी के 12 रुपए हर महीने लगेंगे।

 कैबल ऑपरेटर्स कर रहे हैं विरोध

कैबल ऑपरेटर्स कर रहे हैं विरोध

ग्राहक अपने पसंद के चैनलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। आप चाहे तो मोबाइल री-चार्ज की तरह पोस्ट पैड और प्री-पैड प्लान भी चुन सकते हैं। इसके अलावा आप पहले की तरह ऑपरेटर को प्रति चैनल के हिसाब से भी भुगतान भी कर सकते हैं। ट्राई के इस नए नियम को लेकर केबल ऑपरेटर्स बेहद नाराज है।

Comments
English summary
TRAI's tariff order for TV channels was supposed to simplify life for cable and DTH operators and their customers. However, given the recent Madras High Court order and prices announced by broadcasters, the implementation of the order from Dec 29 is likely to raise prices for cable and DTH services in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X