क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में तेजी से बढ़ रहा है कैंसर, विशेष बीमा कवर है आज की जरूरत

तेजी से बढ़ रहा है कैंसर,विशेष कैंसर बीमा कवर है आज की जरूरत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2018 में भारत में कैंसर के करीब 76 लाख नए मरीज बढ़े और 7 लाख 84 हजार 800 लोग इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में समा गए। 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर WHO की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में चेताया गया है कि आने वाले दिनों में भारत में 10 में से एक शख्स कैंसर का शिकार होगा और 15 में से एक भारतीय की कैंसर के चलते मौत होगी।

 New India Assurance launches Cancer Guard Policy Cover Cancer Treatment with Sum Insured upto 50 Lakh, Know all About this Policy

WHO की ये रिपोर्ट बताती है कि हमारे देश में कैंसर कितनी तेजी से पांव पसार रहा है और ये बीमारी आने वाले दिनों में कितनी भयावह होने वाली है। हमें इन आंकड़ों से ना डरने की जरूरत है और ना ही इसे अनदेखा किया जा सकता है। जरूरत है इस बीमारी से निपटने के लिए जागरूकता की और किसी भी तरह की आपात स्थिति में होने वाले भारी भरकम खर्चे के लिए हमेशा तैयार रहने की।

निजी अस्पतालों में मामूली बीमारियों का खर्चा भी आजकल लाखों में पहुंच जाता है। अगर आप ये सोचते हैं कि आपकी सामान्य मेडिक्लेम पॉलिसी कैंसर जैसी बीमारी के इलाज का खर्च उठा लेगी तो आप गलत हैं। सामान्य मेडिकल पॉलिसी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने और उसके इलाज की सुविधा मुहैया कराती है जबकि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज लंबा और खर्चीला होता है जिसको ये पॉलिसी कवर नहीं करती।

कैंसर के लिए स्पेशल बीमा कवर

ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी के लिए हमें अलग से पॉलिसी लेनी चाहिए। इस तरह की किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने 'कैंसर गार्ड' पॉलिसी पेश की है। The New India Assurance Company की Cancer Guard Policy में 3 महीने से लेकर 65 साल तक के वरिष्ठ नागरिक को कैंसर कवर मिलती है।

कैंसर गार्ड पॉलिसी में क्या है खास?

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस पॉलिसी की कैंसर गार्ड पॉलिसी में 3 महीने से लेकर 65 साल तक के पॉलिसीधारक को कैंसर कवर मिलता है। इस पॉलिसी में 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक की बीमा सुरक्षा मिलती है। आप मात्र 600 रुपए खर्च कर कैंसर जैसी बीमारी में आने वाले मोटे खर्च के दबाव से बच सकते हैं।

बीमा धारक की उम्र के मुताबिक पॉलिसी

इस पॉलिसी में 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है। ये बीमाधारक की उम्र पर निर्भर करता है। आप 600 रुपए से लेकर 34000 रुपए तक की वार्षिक प्रीमियम देकर ये इंश्योरेंस हासिल कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इस कैंसर पॉलिसी के लिए आपको किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं हैं। पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को एंबुलेंस चार्ज, सर्जरी के लिए सेकेंड ओपीनियन, कैंसर सर्जरी के बाद के ट्रीटमेंट, कैंसरग्रस्त बॉडी पार्ट के रिकवर होने तक के इलाज में होने वाला खर्च, दो महीने से ज्यादा वक्त के लिए डे केयर का खर्च, 90 दिनों की वेडिंग पीरियड का खर्च भी कवर होता है। इस कैंसर गार्ड पॉलिसी के अंतर्गत कीमोथैरेपी, रेडियोलॉजी, इम्यूनोथेरेपी, हार्मोनल थैरेपी, ओन्को सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट आदि का खर्च भी कवर होता है। इतना ही नहीं इस पॉलिसी के अंदर कैंसर के फोर्थ स्टेज तक को कवर किया जाता है।

Comments
English summary
New India Assurance launches Cancer Guard Policy Cover Cancer Treatment with Sum Insured upto 50 Lakh, Know all About this Policy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X