क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के पिता हैं तो सरकार इस योजना में दे रही है बड़ी छूट, 21 साल की उम्र में मिलेंगे 64 लाख रू

बेटी के पिता है तो सरकार इस योजना में दे रही है बड़ी छूट, 21 साल की उम्र में मिलेंगे 64 लाख रू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप बेटी के माता-पिता है तो ये खबर आपके लिए खास है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव करते हुए उन लोगों की बड़ी राहत दी है, जिनकी बेटियां है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आपको 31 जुलाई तक का वक्त दिया है, जो लोग लॉकडाउन के कारण खाता नहीं खुलवा पा रहे थे अब वो 31 जुलाई तक अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 25 मार्च से 30 जून 2020 के बीच जो भी बेटियां 10 साल की उम्र पूरी कर रही हैं अब उनके माता-पिता अपनी बेटियों के लिए 31 जुलाई तक इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। आपको बता दें कि मई 2020 तक 1.6 करोड़ लोगों ने इस योजना का लाभ उठाते हुए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलकर अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया है।

खुशखबरी: मोदी सरकार इन बैंक खातों में भेज रही है 2000 रुपए, आपको नहीं मिला तो ऐसे करें चेकखुशखबरी: मोदी सरकार इन बैंक खातों में भेज रही है 2000 रुपए, आपको नहीं मिला तो ऐसे करें चेक

Recommended Video

Sukanya Samriddhi Yojana में बदलाव,31 July तक खोलें बेटी का खाता | वनइंडिया हिंदी
सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ बदलाव

सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ बदलाव

सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए ये राहत दी है। लॉकडाउन की वजह से इस योजना में जो लोग खाता नहीं खुलवा पाए थे अब वो 31 जुलाई तक ये काम कर सकते हैं। दरअसल इस योजना से जुड़े नियम के मुताबिक 10 साल तक की ही बच्चियों का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाया जा सकता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से बहुत से अभिभावक ऐसा नहीं कर पाए, जिसके कारण सरकार ने लोगों को इस योजना के तहत राहत देते हुए ये फैसला किया और खाता खुलवाने के लिए उम्र सीमा में छूट दी है।

 जानिए योजना के लाभ

जानिए योजना के लाभ

आपको बता दें कि सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश की सुविधा दी है। इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। आप इस योजना में 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की रकम जमा कर सकते हैं और अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। हर माता-पिता को अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम पर ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की छूट मिलती है।

 टैक्स में मिलेगी छूट

टैक्स में मिलेगी छूट

इस योजना के तहत आपको 15 सालों तक निवेश करना पड़ता है, जबकि स्कीम की मैच्युरिटी 21 सालों की है। बाकी के सालों तक आपकी जमापूंजी के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो आपके मैच्युरिटी अमाउंट में जुड़ता जाता है। इतना ही वहीं आप इस योजना में निवेश कर इनकम टैक्स में छूट पा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश करने पर सरकार आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट का लाभ देती है। अगर आप किसी कारण से इस अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष के दौरान न्यूनतम रकम नहीं जमा कर पाते हैं तो आईपके पास 15 साल की अवधि के दौरान इसे कभी भी रेग्युलराइज किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको हर साल के हिसाब से 50 रुपए की पेनाल्टी देनी होगी।

 मैच्युरिटी पर मिलेंगे 64 लाख

मैच्युरिटी पर मिलेंगे 64 लाख

अगर आप इस योजना के तहत अधिकतम निवेश करते हैं तो आपको मैच्युरिटी पर 64 लाख रुपए तक मिलेंगे। मौजूदा हिसाब से अगर देखा जाए तो अगर आप इस योजना के तहत हर वित्तीय वर्ष में डेढ़ लाख रुपए तक जमा करते हैं तो बेटी की उम्र 21 साल के होने पर आपको मैच्युरिटी के तौर पर 64 लाख मिलेंगे। अगर निवेश पर गौर करें तो आप इस योजना में 15 सालों तक अगर 1.5 लाख रुपए हर वित्तीय वर्ष में जमा करते हैं तो आप कुल रकम 22,50,000 रुपए जमा करते हैं। इस पर मौजूदा वक्त में मिल रहे ब्याज को जोड़ा जाए तो यह 41,36,543 रुपए हो जाता है। लेकिन चूंकि इस योजना के तहत रकम 21 साल में मैच्योर होते हैं ऐसे में बाकी के सालों में आपकी जमा रकम पर आपको ब्याज मिलता रहेगा। जो 21 साल में बढ़कर करीब 64 लाख तक पहुंच जाता है। हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में सरकार बदलाव करती रहती है।

Good News: 42 करोड़ लोगों के लिए मोदी सरकार की खास स्कीम, मिलेगा 36000 रुपए सालाना, जानिए क्या है PM-SYM स्कीम, कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

Comments
English summary
New Guidelines for Sukanya Samriddhi Yojana, you can get chance to invest till July 31, get Rs 64 lakh on maturity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X