क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइरस मिस्त्री को लगा बड़ा झटका, NCLT ने टाटा के खिलाफ याचिका खारिज की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को बड़ा झटका लगा है। टाटा संस के खिलाफ उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है। टाटा संस के खिलाफ साइरस मिस्त्री की याचिका को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल ने खारिज कर दिया है। ट्रिब्युनल ने अपने फैसले में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पास इस बात का पूरा अधिकार है कि वह एग्जेक्युटिव चेयरमैन मिस्त्री को उनके पद से हटा सके। ट्रिब्युनल ने कहा कि अगर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का मिस्त्री पर भरोसा खत्म हो गया है तो वह उन्हें हटा सकते हैं।

cyrus mistry

एनसीएलटी ने यह फैसला साइरस मिस्त्री की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। मिस्त्री ने याचिका दायर करके टाटा संस द्वारा उन्हें चेयरमैन के पद से हटाए जाने का विरोध किया था। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने 24 अक्टूबर 2014 को मिस्त्री को उनके पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप की छह कंपनियों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने टाटा संस के खिलाफ याचिका दायर कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- साइरस मिस्त्री ने पत्नी को मैसेज कर बता दिया था, 'मुझे नौकरी से निकाला जा रहा है'

साइरस मिस्तीर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि टाटा ट्रस्टी और इसके डायरेक्टर ने उनका उत्पीड़न किया था, जिसकी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। यही नहीं उन्होंने कहा कि रतन टाटा के अव्यवस्थित प्रबंधन की वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साइरस के इन सभी आरोपों को टाटा ग्रुप ने खारिज कर दिया था और कहा था का बोर्ड के डायरेक्टर मिस्त्री में अपना भरोसा खो चुके हैं। ग्रुप की ओर से आरोप लगाया गया था कि साइरस ने जानबूझकर संवेदनशील जानकारी को लीक किया, जिसकी वजह से ग्रुप की बाजार कीमत को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें- रतन टाटा ने कहा, चंद्रशेखरन नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे टाटा ग्रुप को

Comments
English summary
National Company Law Tribunal rejects Cyrus Mistry's petition against Tata Sons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X