क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें 1 दिन में कितना कमाते हैं Paytm के सीईओ विजय शेखर, कितनी है सैलरी

जानें दिन में कितना कमाते हैं Paytm के सीईओ विजय शेखर, कितनी है सैलरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2016 में नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा किसी का फायदा हुआ तो वो था डिजिटल मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम(Paytm)। कंपनी ने नोटबंदी के बाद कैश की कमी हुई तो लोगों ने तेजी से पेटीएम की ओर रूख किया और कंपनी को इसका जबरदस्त फायदा भी मिला। रातों-रात कंपनी मालामाल हो गई। नोटबंदी के बाद पेटीएम के इस्तेमाल में तेज उछाल आया। हाल ही में कंपनी ने अपना पेमेंट टर्मिनल भी लॉन्च किया, जिससे सभी तरीके के कार्ड्स को एक्सेप्ट किया जा सके। वर्तमान में भारत में तकरीबन 30 करोड़ लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस फायदे का लाभ पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को भी मिला। साल 2018 में वो फोब्स की लिस्ट में शामिल हो गई। उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ गई। आइए आपको बताते हैं कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर को आखिर कितनी सैलरी मिलती है।

 कितनी है पेटीएम के फाउंडर की सैलरी

कितनी है पेटीएम के फाउंडर की सैलरी

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा की सपंत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ। उनकी सैलरी की बात करें तो वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विजय शेखर शर्मा को 3करोड़ रुपअ की सैलरी मिलेगी। वहीं सैलरी के अलावा वाहन, गाड़ी खर्च, मकान का किराया, फ्यूल और यात्रा भत्ता अलग से मिलेगा। अगर इस सैलरी को प्रतिदिन के मुताबिक देखें तो विजय शेखर की प्रतिदिन की सैलरी 82191 रुपए है। जब इनमें अन्य अलाइंस खर्चे तो इनकी 1 दिन की सैलरी लाखों में होती है।

 कितनी संपत्ति के मालिक है विजय शेखर

कितनी संपत्ति के मालिक है विजय शेखर

अगर संपत्ति की बात करें तो उन्हें साल 2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में 56वां स्थान मिला। उनकी कुल संपत्ति 2.35 अरब की है। 41 साल के विजय शेखर युवा उद्यमियों में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत तेजी से सफलता हासिल की। फोर्ब्स के मुताबिक विजय शेखर की कुल संपत्ति 18,460 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने वाले विजय शेखर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले है। वो बेहद साधारण परिवार से हैं, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने Paytm को 1 लाख करोड़ की कंपनी बना दी।

 फोर्ब्स लिस्ट में बने सबसे युवा भारतीय अरबपति

फोर्ब्स लिस्ट में बने सबसे युवा भारतीय अरबपति

साल 2018 में फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में पेटीएम के विजय शेखर का नाम भी शामिल था। फोर्ब्स ने उन्हें सबसे युवा भारतीय अरबपति का खिताब दिया। दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में वो 1,394 वें पायदान पर रहे। वहीं विजय शेखर ने अलग-अलग कड़ियां बी शुरू कर दी है। Paytm का बिजनेस बढ़ाने के लिए पेटीएम ने ऑनलाइन वॉलेट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर और ऑनलाइन शृपिंग की सुविधा एड की है।

Comments
English summary
Must Read: what is the Salary of Paytm CEO vijay shekhar sharma, How much he earn in one day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X