क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारक ध्यान दें! बैंक ने बदला FD से जुड़ा ये नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक अहम नियम में बदलाव किया है। बैंक ने अपने सभी खाताधारकों को इस नियम के बारे में ईमेल के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। SBI ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों फिक्स्ड डिपॉजिट के नियम में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी। बैंक के बदले इस नियम से बैंक के खाताधारकों को आसानी होने वाली है। SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। आइए जानें इसके बारे में...

 SBI ने एफडी के नियम में किया बड़ा बदलाव

SBI ने एफडी के नियम में किया बड़ा बदलाव

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब आप फॉर्म 15G/15H होम ब्रांच के अलावा किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले ये फॉर्म आप अपने बैंक के सिर्फ होम ब्रांच में जमा कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप अपने नजदीकी ब्रांच में ये फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। आपको इस फॉर्म के बारे में बता दें। फॉर्म 15G और फॉर्म 15H एक फार्म है जो आप अपने बैंक में जमा कर सकते हैं। ये फॉर्म आप तभी जमा कर सकते हैं, जब कि आपके द्वारा अर्जित कुल आय पर कोई कर दायित्व नहीं है। ऐसे में आपकी आय से टीडीएस कटौती नहीं की जाती है। यह फॉर्म हर साल जमा करना होता है, लेकिन हर साल आपको यह जांचना होगा कि आप इस फॉर्म को भरने की पात्रता रखते हैं कि नहीं। मतलब ये कि अगर किसी साल आपकी आय टैक्स के लायक है, तो आप ये फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

गलती पर जेल की सजा

गलती पर जेल की सजा

यहां आपको बता दें कि अगर आपने राहत पाने के चक्कर में फॉर्म 15G में गलत डिक्लेयरेशन दिया तो आप पर इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 277 के तहत पेनल्टी लग सकती है। वहीं फॉर्म में गलत जानकारी देने पर आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

 बजट में मिला ये तोहफा

बजट में मिला ये तोहफा

1 फरवरी को मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में फिक्स्ड डिपॉजिट से 40,000 रुपए तक की ब्याज आय को टैक्स दायरे से बाहर करने की घोषणा की गई। सरकार ने बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले TDS की सीमा को 10 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर लोगों को बड़ी राहत दी। आपको बता दें कि बैंक में एफडी करने पर मिलने वाला ब्याज पर टीडीएस कटता है। TDS की कटौती तभी होती है जब बैंक में किए गए एफडी और सेविंग बैंक अकाउंट से आपको सालाना 10,000 रुपए तक का ब्याज मिलता है।

Comments
English summary
SBI Change the FD Rule, Now You can submit 15G,15H form to any SBI Branch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X