क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण पूरे देश में कामकाज ठप है। कोरोना वायरस के कारण हमारे जीवनशैली में बदलाव हुआ है। हमारे कामकाज करने के तरीकों में बदलाव आया है। अधिकांश लोग घरों से काम कर रहे हैं। लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है। ऐसे में ये जानना और भी जरूरी हो जाता है कि आप कैसे ज्यादा से बचा सके और किसी भी जुर्माने, पेनेल्टी से बच सके। इसके लिए नियमों में हो रहे बदलावों के बारे में जानना जरूरी है। आपको बता दें कि 1 मई से नए नियम लागू हो रहे हैं। कई नियमों में बदलाव हो रहा है। ATM, बैंकिंग, SBI, PNB, इनकम टैक्स समेत कई नियमों में आज से बदलाव हो रहा है। लॉकडाउन के चलते वैसे तो ट्रेन और हवाई सेवाएं बाधित हैं लेकिन इनसे जुड़े नियमों में भी बदलवा आया है। आिए जानें 1 मई से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और इनका क्‍या असर पड़ेगा।

जब दाऊद इब्राहिम से मिले थे ऋषि कपूर, ठुकराया था अंडरवर्ल्ड डॉन का ऑफर, किए चौंकाने वाले खुलासेजब दाऊद इब्राहिम से मिले थे ऋषि कपूर, ठुकराया था अंडरवर्ल्ड डॉन का ऑफर, किए चौंकाने वाले खुलासे

1 मई से बदल जाएंगे SBI की ब्‍याज दर

1 मई से बदल जाएंगे SBI की ब्‍याज दर

1 मई से SBI के खाताधारकों को के लिए बड़ा नियम बदलने जा रहा है। 1 मई से SBI यानी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में बदलाव हो रहा है। 1 मई से एक लाख से अधिक बचत जमा खातों पर ब्‍याज दर घटा रही है। वहीं नए कर्जदारों को अब पहले से कम दर पर लोन मिलेगा। RBI ने अप्रैल के महीने में रेपो रेट में कटौती की, जिसके चलते बचत जमा कीा ब्याज दर में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि SBI पहला बैंक हैं, जिसने एक्‍सटर्नल बैंचमार्क रूल्‍स को लागू करते हुए बचत जमा एवं अल्‍पावधि कर्ज की दरों को रेपो रेट के साथ जोड़ा है।

PBN खाताधारकों के लिए बदल गया ये नियम

PBN खाताधारकों के लिए बदल गया ये नियम


वहीं पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए आज से बड़ा नियम बदला है। 1 मई से PNB ने अपना डिजिटल वॉलेट बंद कर दिया है। 1 मई से पीएनबी की पेमेंट वॉलेट सेवा PNB Kitty wallet बंद हो गई है। 30 अप्रैल तक ही इसे खाताधारकों के लिए ओपन रखा गया था। आधी रात के बाद इसे बंद कर दिया गया। आपको बता दें कि पीएनबी के इस Kitty wallet खाताधारकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल रही थी। बैंक ने इस सेवा को दिसंबर, 2016 में शुरू किया था।

 ATM से जुड़े नियम में हुआ बदलाव

ATM से जुड़े नियम में हुआ बदलाव

लॉकडाउन और कोरोना संकटे के बीच साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ATM के लिए नए नियम बनाए गए हैं। नए रूल के मुताबिक ATM के हर इस्तेमाल के बाद इसे संक्रमण मुक्त करने के लिए साफ किया जाएगा। गाजि़याबाद और चेन्‍नई से इसकी शुरुआत हो बी चुकी है। अगर इसे नहीं माना गया तो एटीएम चैंबर को सील कर दिया जाएगा।

बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने की छूट

बोर्डिंग स्‍टेशन बदलने की छूट

भले ही लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है, लेकिन आज से रेलवे के बड़े नियम में बदलाव हुआ है। सेवा बहाल होते ही ये नियम लागू हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक 1 मई से रेलवे में सफर करने वाले यात्री रिजर्वेशन चार्ट निकल जाने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्‍टेशन को बदल सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में रेलवे के नियम के मुताबिक यात्री अपने बोर्डिंग स्‍टेशन को यात्रा की डेट से 24 घंटे पहले ही बदल सकता था, लेकिन अब इसे 4 घंटे पहले तक किया जा सकता है।

एयरलाइंस के लिए बदला नियम

एयरलाइंस के लिए बदला नियम

1 मई से एयर इंडिया के सभी यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी 1 मई से यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने अथवा बदलाव किए जाने पर कैंसिलेशन चार्ज को खत्‍म कर दिया है।

 बदल जाएंगे मेट्रो में इंट्री के नियम

बदल जाएंगे मेट्रो में इंट्री के नियम

कोरोना वायरस के कारण देशभर में मेट्रो में इंट्री के नियम में बदलवा आया है। नए नियम के तहत लोगों को केवल कॉन्टैक्टलेस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा की अनुमति दी जा सकती है। टोकन सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान मास्क और आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना स्क्रीनिंग के मेट्रो में प्रवेश नहीं मिलेगी।

Comments
English summary
Must Read: In Midst with Coronavirus These Rules linked with SBI, ATM, IRCTC, airlines change from 1st May 2020, know How its Effect your Life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X