क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करते हैं नेट बैंकिंग तो हो जाएं अलर्ट,आपके पासवर्ड पर है हैकर्स की नजर,देखें दुनिया के खतरनाक पासवर्ड की लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वक्त डिजिटलाइजेशन का है। लोग हर चीज ऑनलाइन करने लगे हैं। बैंकिंग से लेकर शॉपिंग, सब्जी से लेकर हवाई जहाज के टिकट तक ऑनलाइन खरीदे जा रहे हैं ।इस डिजिटलाइजेशन के दौर में सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका पासवर्ड, जो आपके डिटेल को, आपकी कमाई को सुरक्षित रखता है। कल्पना करते देखिए कि अगर आपका पासवर्ड किसी के हाथ लग जाए तो क्या होगा? ऐसे में जरूरी है कि आप अपना पासवर्ड ऐसा रखें, जिसे हैक करना आसान न हो, लेकिन अक्सर लोग याद रखते के झंझट की वजह से आसान पासवर्ड बना लेते हैं, जिसकी वजह से वो परेशानी में पड़ सकते हैं।

<strong>पढ़ें-BSNL के इस प्लान के सामने Jio, एयरटेल सब फेल, 91 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग</strong>पढ़ें-BSNL के इस प्लान के सामने Jio, एयरटेल सब फेल, 91 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग

 आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर

आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर

पासवर्ड की वजह से हैकर्स आपको मिनटों में कंगाल कर सकते हैं। आपका अकाउंट हैक कर आपकी मेहनत की कमाई को उड़ा सकते हैं। ऐसे में ये महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप ऐसा पासवर्ड बनाएं , जिसे हैक करना आसान न हो, ताकि आपकी कमाई और आपकी जानकारी दोनों सुरक्षित रहे। एक्‍सपर्ट बताते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए पासवर्ड का ताकतवर होना जरूरी है। भले ही आपको याद रखने में दिक्कत हो, लेकिन पासवर्ड ऐसा होना चाहिए, जो आसानी से हैकर्स के हाथ ना लग सके।

 दुनिया के सबसे खतरनाक पासवर्ड

दुनिया के सबसे खतरनाक पासवर्ड

अक्सर लोग याद रखने के चलते आसान पासवर्ड बना लेते हैं। साल 2017 में जो पासवर्ड बनाए, उससे यही बात सामने आती है। साल 2018 में भी लोगों में पासवर्ड को लेकर यही ट्रेंड देखने को मिला। इस साल का सबसे खतरनाक पासवर्ड '123456', 'Password', 'qwerty', '123123', 'football', 'iloveyou', 'admin', 'welcome', 'monkey', 'login', 'abc123', 'dragon', 'master', 'hello', 'freedom', 'whatever', 'tustno1', 'jordon23', 'harley'आदि रहे। ये ऐसे पासवर्ड हैं, जिसे हैकर्स मिनटों में हैक कर सकते हैं।

 कैसा होना चाहिए पासवर्ड

कैसा होना चाहिए पासवर्ड

जानकार मानते हैं कि पासवर्ड हमेशा स्टॉग होना चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक पासवर्ड हमेशा Alphanumeric रखना चाहिए। पासवर्ड में हमेशा एक स्‍पेशल कैरेक्‍टर रखना चाहिए। स्पेशल कैरेक्टर वाले पासवर्ड को तोड़ना आसान नहीं होता है। जैसे MOM@24#tax आदि। इस तरह का पासवर्ड भले ही याद रखना मुश्किल हो, लेकिन हैकर्स के लिए इसे हैक कर पाना बेहद मुश्किल होता है। करें, तो बेहद अच्‍छा। ऐसे में हमारी सलाह है कि अगर आपने भी ऊपर दिए पासवर्ड की तरह की कुछ आसान पासवर्ड बनाएं हैं तो उसे तुरंत बदल दें।

<strong>पढ़ें-क्या है रेलवे की सर्कुलर जर्नी टिकट, ऐसे करें समय और धन की बचत, जानें नियम</strong>पढ़ें-क्या है रेलवे की सर्कुलर जर्नी टिकट, ऐसे करें समय और धन की बचत, जानें नियम

Comments
English summary
Must read if you are online shopping and net banking, Here is the list of most dangerous password for online netbanking and email.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X