क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ATM से कैश निकालते वक्त चेक कर लें ग्रीन लाइट, वरना खाली हो सकता है अकाउंट

ATM से कैश निकालते वक्त चेक कर लें ग्रीन लाइट, वरना खाली हो सकता है अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हर बैंक अपने ग्राहकों को 24 घंटे की ATM सर्विस प्रोवाइड करता है। एटीएम की मदद से अब जब चाहे कैश निकाल सकते हैं। आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है,लेकिन जितनी तेजी से ATM का इस्तेमाल बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से ATM फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। अगर ATM से पैसे निकालने के दौरान आप ने थोड़ी सी भी असावधानी बरती तो आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है।

<strong>पढ़ें-30 अप्रैल को बंद होने जा रही है PNB बैंक की ये खास सर्विस, जल्द निकाल लें अपना पैसा </strong>पढ़ें-30 अप्रैल को बंद होने जा रही है PNB बैंक की ये खास सर्विस, जल्द निकाल लें अपना पैसा

 ATM से कैश निकालते वक्त बरते सावधानी

ATM से कैश निकालते वक्त बरते सावधानी

अगर आपको अपनी जमापूंजी सुरक्षित रखनी है तो जरूरी है कि एटीएम से पैसा निकालते वक्त सावधानी बरते। एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालने से पहले मशीन की जांच कर लेना जरूरी है। एटीएम मशीन में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग से होता है। कार्ड क्लोनिंग के जरिए हैकर्स आपके कार्ड की पूरी जानकारी मिनटों में चुरा लेते हैं और इन जानकारी के साथ आपके कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं।

 कैसे होती हैं एटीएम कार्ड की क्लोनिंग

कैसे होती हैं एटीएम कार्ड की क्लोनिंग

हैकर्स एटीएम मशीन में छेड़खानी कर आपके कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं। किसी भी यूजर का डेटा एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। हैकर्स कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं, जो आपके कार्ड की पूरी स्कैन कर लेता है और फिर इन्हीं जानकारी की मदद से एटीएम का क्लोन तैयार कर लिया जाता है।

 रखें ये सावधानी

रखें ये सावधानी

एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी जमापूंजी बचा सकते हैं। एटीएम मशीन में कार्ड डालने से पहले देख लें की मशीन में कोई स्कैनर तो नहीं लगी। खासकर मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें। अगर थोड़ी सी भी आशंका हो या स्लॉट ढीला लगे तो एटीएम का इस्तेमाल न करें।

कार्ड स्लॉट में जलने वाली लाइट पर ध्यान रखें। अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सुरक्षित है,लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो एटीएम का इस्तेमाल न करें।

कार्ड स्कैन हो जाने के बाद बिना एटीएम पिन के हैकर्स अपने खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है। पिन हासिल करने के लिए वो अक्सर एटीएम मशीन में लगे कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एटीएम पिन डालते वक्त दूसरे हाथ से उसे ढककर ही इंटर करें।

Comments
English summary
Must Read: How ATM Fraud empty your bank account in Minute, Here is the sefty tips for ATM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X