क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कल बैंकों में रहेगी हड़ताल, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जनवरी महीने में छुट्टियों के कारण कई दिन बैंक रहेंगे जिससे आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य कारणों से भी बैंकों के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बाकी है तो उसे जल्द ही निपटा लें, क्योंकि 8 जनवरी यानी कल बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं। इस हड़ताल में देशभर के बैंक कर्मचारी शामिल होंगे।

8 जनवरी को बैंकों की हड़ताल

8 जनवरी को बैंकों की हड़ताल

ऐसे में बैंक बंद होने पर आपका काम प्रभावित हो सकता है। इस हड़ताल की स्थिति में ग्राहकों का लेनदेन का काम प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं एटीएम से कैश निकालने को लेकर दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बैंकों से संबंधित अपने काम को आज ही निपटा लें। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में कई बैंकों की यूनियन भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: JNU में देर से पहुंचने के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, कहा- 7.45 बजे किया था कैंपस में फ्लैग मार्चये भी पढ़ें: JNU में देर से पहुंचने के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, कहा- 7.45 बजे किया था कैंपस में फ्लैग मार्च

हड़ताल के कारण कामकाज हो सकता है प्रभावित

हड़ताल के कारण कामकाज हो सकता है प्रभावित

AIBEA के महासचिव सीएच वेकंटचलम ने इस हड़ताल को लेकर पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी और कहा था कि सरकार की नीतियों और बैंकों के विलय के विरोध में ये हड़ताल बुलाई गई है। इस हड़ताल का मुद्दा सरकार की नीतियों का विरोध करना है। उन्होंने बताया था कि वो सरकार के सामने बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के नए अवसर पैदा करने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने और जॉब सिक्‍योरिटी संबंधी मांगें रखेंगे। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होने की आशंका जताई है।

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है हड़ताल

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है हड़ताल

बैंक ने कहा कि ब्रांच के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी प्रकार केनरा बैंक को भी हड़ताल से कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि, एसबीआई ने कहा था कि हड़ताल में शामिल यूनियनों में बैंक कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण कामकाज पर असर बहुत कम पड़ेगा। जबकि सिंडिकेट बैंक भी प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए संचालन को सामान्य बनाने रखने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। बता दें कि इस हड़ताल में इस हड़ताल में बैंकिंग सेक्‍टर से जुड़ी प्रमुख यूनियनें शामिल होंगी। इनमें AIBEA, AIBOA, BEFI, INBEF और INBOC कर्मचारी यूनियंस शामिल होंगे।

Comments
English summary
must read- bank trike on 8th january services may be disrupted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X