क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: आपके ज़ोन में शुरू हुई है होम डिलिवरी, तो गेट खोलने से पहले ये रखें सावधानियां

Must Read: आपके ज़ोन में शुरू हुई है होम डिलिवरी,ये रखें सावधानियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के तीसरे फेज में 17 मई तक के लिए देश को बंद रखने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है, लेकिन इस बार सरकार ने कुछ राहत भी दी है। जरूरी के साथ-साथ आज से नॉनएसेंशियल चीजों की दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया गया है। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग को भी इजाजत दी गई है। आज से सरकारी की ओर से ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों को नॉनएसेंशियल सामानों की होम डिलिवरी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन ग्रॉसरी या अन्य किसी चीज की शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि होम डिलिवरी लेते समय क्या-क्या सावधानी रखें।

इस बैंक पर लगा ताला, RBI ने 1.32 लाख खाताधारकों को दी बड़ी राहत, मिलेंगे 5 लाख तकइस बैंक पर लगा ताला, RBI ने 1.32 लाख खाताधारकों को दी बड़ी राहत, मिलेंगे 5 लाख तक

होम डिलीवरी के वक्त रखें ये सावधानी

होम डिलीवरी के वक्त रखें ये सावधानी

आज से सामानों की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है। अगर आपको ज़ोन में भी सामानों की होम डिलिवरी शुरू हो गई है तो आपको सामानों की डिलीवरी लेने से पहले कुछ सावधानी लेने की जरूरत है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सीधे संपर्क से बचना चाहिए। इसके लिए जरूरी है की ऑनलाइन समानों की डिलीवरी लेते वक्त जरूरी सतर्कता बरतें। होम डिलीवरी लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि डिलीवरी ब्वॉय के सीधे संपर्क में न आएं।

Recommended Video

Lockdown 3.0 : Modi Govt. ने दी Online Delivery को मंजूरी, खरीद पाएंगे Phone-Laptop | वनइंडिया हिंदी
 ऑनलाइन करें पेमेंट

ऑनलाइन करें पेमेंट

ऑनलाइन डिलीवरी करते वक्त कैश के बजाए ऑनलाइन पेमेंट करें। आप नेट बैंकिंग, ऐप से पेमेंट कर सकते हैं। कोशिश करें कि सामान खरीदते वक्त ही पेमेंट कर दें। जिस बैग में आपने सामान लिया है उसे जरूर साफ कर लें। वहीं उस काउंटर को भी साफ करें यहां आपने डिलवर सामान को रखा है। डिलीवरी लेते वक्त डिलीवरी ब्वॉय से कम से कम 6 फुट की दूरी बनाए रखें। कोशिश करें की डिलीवरी लेते वक्त ग्लव्स जरूर पहनें और सामान लेने के बाद ग्लव्स सावधानी से उताकर कूड़ेदान में फेंके। इसके बाद हाथों को 20 सेकेंड तक साफ से धोएं।

ग्रॉसरी के सामानों को लेते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

ग्रॉसरी के सामानों को लेते वक्त रखें इन बातों का ख्याल


ग्रॉसरी या गैर जरूरी सामानों को लेते के बाद उसे साफ कर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन ने रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील पर कोरोना वायरस 72 घंटे, कार्डबोर्ड पर 24 घंटे तक जिंदा रहता है। ऐसे में सामान लेने के बाद उसे कुछ घंटों के लिए बाहर बिना इस्तेमाल किए और छुए छोड़ दें।

 डिलीवरी ब्वॉय से ऐसे लें सामान

डिलीवरी ब्वॉय से ऐसे लें सामान

फूड सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय से सीधे बात करने के बजाय दरवाजों के बाहर ही सामान रखने का एक नोट छोड़ दें। उसे डोर बेल बजाने से रोकें। ऐसा कोई नोट आप घर के बाहर टांग सकते हैं। डिलीवरी ब्वॉय से दूरी से सामान लें। कम से कम 6 फुड की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा ये जरूर चेक कर लें कि डिलिवरी ब्वॉय ने मास्क और दस्ताने पहन रखें हों। डिलिवरी ब्वॉय का नाम और मोबाइल नंबर पता हो ताकि बाद के लिए उसे ट्रैक किया जा सकें। एक बार जब आप अपना ऑर्डर प्राप्त कर लेते हैं, तो डिलीवरी बैग को तुरंत सिंक में रखें।

Comments
English summary
The coronavirus has changed the way we do all sorts of things, such as how we get our food and household supplies.Know What Precautions to take when you shop for online for groceries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X