क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Know: 1 जनवरी 2020 से बदल जाएंगी ये 10 चीजें, आपकी जेब पर होगा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2019 खत्म होने वाला है। नए साल का आगाज हो रहा है। नए साल 2020 के शुरुआत के साथ ही बहुत कुछ बदल जाएगा। साल 2020 के आते ही कई फाइनेंशियल बदलाव हो जाएंगे। कई नियमों में बदलाव होंगे। ये बदलाव ऐसे हैं जो आपको प्रभावित करेंगे। साल 2020 में आधार कार्ड, राशन कार्ड , इंश्योरेंस, एटीएम समेत कई चीजों में बदलाव किए। ये नए नियम लागू होते ही इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है इसलिए इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है।

इन बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका, 2020 से आपकी जेब पर पड़ेगा असर,बढ़ेगी ब्याज दरइन बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका, 2020 से आपकी जेब पर पड़ेगा असर,बढ़ेगी ब्याज दर

 जनवरी 2020 से बदल जाएंगे ये नियम

जनवरी 2020 से बदल जाएंगे ये नियम

अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो नए साल 2020 में आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। 31 दिसंबर तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर जनवरी से आपका पैन कार्ड मान्य नहीं होगा । ऐसे में आप नए साल में आप न तो इनकम टैक्स भर पाएंगे, न कहीं निवेश कर पाएंगे, न लोन ले सकेंगे और न ही बैंक अकाउंट खोल पाएंगे।

<strong>31 दिसंबर तक PAN को Aadhaar से हर हाल में जोड़ना जरूरी,जानें लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका</strong>31 दिसंबर तक PAN को Aadhaar से हर हाल में जोड़ना जरूरी,जानें लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

 बंद हो जाएगा ATM कार्ड

बंद हो जाएगा ATM कार्ड


अगर आपने अब तक अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप और पिन बेस्ड कार्ड में नहीं बदलवाया है तो आपकी मुश्किल फिर से बढ़ने वाली है। 31 दिसंबर 2019 के बाद मैग्नेटिक चिप वाले एटीएम कार्ड काम नहीं करेंगे। बिना चिप वाले कार्ड ब्लॉक हो जाएगा यानी आप उससे ट्रांजेक्‍‍शन नहीं कर पाएंगे। एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

<strong>SBI ने खाताधारकों को किया अलर्ट,31 दिसंबर तक बदल लें पुराने ATM कार्ड, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे</strong>SBI ने खाताधारकों को किया अलर्ट,31 दिसंबर तक बदल लें पुराने ATM कार्ड, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

 सोना खरीदने का नियम

सोना खरीदने का नियम

जनवरी 2020 से सोने से जुड़े खरीदारी का नियम बदल जाएगा। सरकार ने नए साल से गहनों की हॉलमार्किंग जरूरी कर दी है। नए नियम लागू होने के बाद ज्वैलर्स के लिए हॉलमार्किंग जरूरी होगी। बिना हॉलमार्क के ज्वैलर्स सोना नहीं बेच पाएंगे। धीरे-धीरे इस नियम को देशभर में लागू कर दिया जाएगा।

 बीमा पॉलिसी से जुड़े नियम बदल जाएंगे।

बीमा पॉलिसी से जुड़े नियम बदल जाएंगे।

1 फरवरी 2020 से जीवन बीमा पॉलिसी से जुड़े नियम बदल जाएंगे। नए नियम के तहत IRDA ने इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर आदेश दिया है, जिसके तहत चेंज लिंक्ड, नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव होगा। इस नए नियम के बाद प्रीमियम महंगा हो जाएगा। वहीं एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर बीमाधारकों को राहत दी है।

<strong> LIC पॉलिसी ली है तो जल्द कर लें ये काम, वरना फंस जाएगा आपका पूरा पैसा</strong> LIC पॉलिसी ली है तो जल्द कर लें ये काम, वरना फंस जाएगा आपका पूरा पैसा

 गाड़ियों में FASTag अनिवार्य

गाड़ियों में FASTag अनिवार्य

15 जनवरी से गाड़ियों में फास्टैग जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रॉनिक रूप से टोल कलेक्शन के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है। 15 जनवरी से सभी गाड़ियों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। अब तक करीब 1 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा।

 Must Read: घर बैठे गाड़ी पर लगवाएं FASTag, जानें कितना आएगा खर्च, यहां मिल रहा है कैशबैक, ये है पूरा प्रोसेस Must Read: घर बैठे गाड़ी पर लगवाएं FASTag, जानें कितना आएगा खर्च, यहां मिल रहा है कैशबैक, ये है पूरा प्रोसेस

 जनवरी 2020 से नहीं मिलेगा SBI के स्कीम का लाभ

जनवरी 2020 से नहीं मिलेगा SBI के स्कीम का लाभ

31 दिसंबर के बाद एसबीआई की बड़ी स्कीम का फायदा आप नहीं उठा पाएंगे। एसबीआई(SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरें घटा दी है। नए ऑफर के तहत 31 दिसंबर 2019 तक होम लोन लेते हैं तो 1 जनवरी 2020 से आपको 0.25 फीसदी कम ब्याज देना होगा। एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर 8.15 फीसदी से शुरू है लेकिन अगर आप 31 दिसंबर तक होम लोन लेते हैं तो इस खास ऑफर के तहत आपको 7.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा।

31 दिसंबर तक करें ये काम वरना दे ना पड़ेगा डबल जुर्माना

31 दिसंबर तक करें ये काम वरना दे ना पड़ेगा डबल जुर्माना


अगर आपने अब तक अपना आईटीआर नहीं भरा है तो 31 दिसंबर से पहले-पहले इसे पूरा कर लें। अगर आप 31 दिसंबर तक अपना ITR नहीं भरते हैं तो आपको डबल जुर्माना देना पड़ सकता है। आयकर विभाग ने कहा है कि अगर आपने वित्तीय वर्ष 2018-2019 की इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) अब तक नहीं फाइल की है तो 31 दिसंबर के बाद आपको भारी जुर्माने जुर्माना भरना होगा। अगर आप 31 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो जुर्माने की रकम 5000 होगी, लेकिन अगर इसके बाद भरते हैं तो ये रकम डबल यानी 10000 रुपए हो जाएगी।

 इस स्कीम की अंतिम तारीख 31 दिसंबर

इस स्कीम की अंतिम तारीख 31 दिसंबर

अगर आप भी किसी सर्विस टैक्स या एक्साइज ड्यूटी से संबंधित विवाद से जुड़े हैं तो 31 दिसंबर 2019 से पहले इसके समाधान के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें । वित्त मंत्रालय के 'सबका विश्वास स्कीम' की अंतिम अवधि 31 दिसंबर तय है। इस स्कीम के जरिए ऐसे विवादों का निपटारा करने के लिए वित्त मंत्रालय ने इसे शुरू किया है, जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 है।1 जनवरी 2020 से 'सबका विश्वास स्कीम' बंद होने जा रही है। इस स्कीम के जरिए वित्त मंत्रालय के Indirect Tax के लंबित विवादों का निपटारा होता है ।

ATM से कैश निकालने का नियम बदलेगा

ATM से कैश निकालने का नियम बदलेगा

एसबीआई ने 1 जनवरी 2020 से ATM से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है। अगर आप भी SBI के खाताधारक हैं तो पहले इस नियम के बारे में जान लें और समझ लें कि नए साल में एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको क्या करना होगा। SBI ने एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के तहत SBI के खाताधारकों को 1 जनवरी 2020 से रात में एटीएम से पैसे निकालने के लिए OTP अनिवार्य होगा।

 ये चीजें हो जाएंगी महंगी

ये चीजें हो जाएंगी महंगी

नए साल के आते ही AC, फ्रिज 6000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे। वहीं साल 2020 में 5 स्टार AC, फ्रिज की कीमतों में इजाफा होगा। कीमतों में बढ़ोतरी नए एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स लागू होने के कारण की जा रही है। 1 जनवरी 2020 से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी होगी। ऑटो मोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला कर लिया है। BS-VI लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ेंगी। मारुति और टाटा मोटर्स ने पहले ही इस बारे में घोषणा कर दी है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं।

<strong> Happy New Year 2020: नए साल में पड़ेगी महंगाई की मार, महंगी होंगी ये चीजें</strong> Happy New Year 2020: नए साल में पड़ेगी महंगाई की मार, महंगी होंगी ये चीजें

Comments
English summary
Must Know: These 10 things will change from 1st January 2020, Know What is cheap and what is expensive?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X