क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी बने दुनिया के 7वें सबसे अमीर आदमी, वॉरेन बफेट को भी पीछे छोड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में जहां दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है, तमाम देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, बड़े-बड़े उद्योग धंधे प्रभावित हुए हैं तो दूसरी तरफ भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा साबित हो रहा है। मुकेश अंबानी की कंपनी में लगातार एक के बाद एक कई कंपनियों ने काफी बड़ा निवेश किया है। उनके डिजिटल बिजनेस में काफी इजाफा देखने को मिला है, यही वजह है कि मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी इस वर्ष जबरदस्त इजाफा हुआ है।

70 बिलियन डॉलर हुई संपत्ति

70 बिलियन डॉलर हुई संपत्ति

रिलायस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति तकरीबन 70 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। अहम बात यह है कि अब मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मुकेश अंबानी अब वारेन बफेट से भी आगे निकल गए हैं। वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति 67.9 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को मुकेश अंबानी ने कुल संपत्ति के मामले में वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

रिलायंस के शेयर लॉकडाउन के बाद दोगुने हुए

रिलायंस के शेयर लॉकडाउन के बाद दोगुने हुए

इस वर्ष मार्च माह से अबतक की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तकरीबन दोगुने हो चुके हैं। रिलायंस के डिजिटल बिजनेस में 15 बिलियन डॉलर का निवेश आने की वजह से उनकी कंपनी के शेयर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फेसबुक, सिल्वर लेक जैसी कंपनी ने रिलायंस में 15 बिलियन डॉलर का निवेश किया। जबकि इस हफ्ते बीपी पीएलसी ने 1 बिलियन डॉलर का निवेश रिलायंस के फ्यूल रिटेल बिजनेस में निवेश किया है। इसके वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

वॉरेन बफेट, लैरी पेज को छोड़ा पीछे

वॉरेन बफेट, लैरी पेज को छोड़ा पीछे

मुकेश अंबानी एशिया के टायकून बन गए हैं और दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अहम बात यह है कि वॉरेन बफेट ने इस महीने 2.9 बिलियन डॉलर दान कर दिए हैं, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में कमी देखने को मिली है। दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी एक मात्र एशियन हैं जो इसमे शामिल हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी ने वॉरेन बफेट, गूगल के लैरी पेज को भी पीछे छोड़ दिया है।

20 दिन में 5 अरब डॉलर से भी ज्यादा बढ़ी संपत्ति

20 दिन में 5 अरब डॉलर से भी ज्यादा बढ़ी संपत्ति

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में पिछले 20 दिनों में 5.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। 20 जून को मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस् में 9वें स्थान पर थे। उस वक्त उनकी कुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति में पिछले 20 दिनों में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी कुल संपत्ति 12 लाख करोड़ को पार गई। रिलायंस इंडस्ट्रीड भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के प्रकोप से संभल नहीं पा रही अमेरिकी अर्थव्यवस्थाइसे भी पढ़ें- कोरोना के प्रकोप से संभल नहीं पा रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था

Comments
English summary
Mukesh Ambani becomes worlds 7th richest man overtakes Warren Buffett.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X