क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पास हुआ मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019, अब ट्रैफिक रूल तोड़ने पर लगेगा 10 गुना ज्यादा जुर्माना, जानें नए ट्रैफिक नियम की खास बातें

ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा महंगा, देना होगा 10 गुना ज्यादा चालान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव होगा। अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, या फिर शराब पीकर गड़ी चलाते हैं तो अब जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019 के मुताबिक अब आपको पहले से 10 गुना ज्यादा चालान भरना होगा। नए नियम में जुर्माना बढ़ाकर लोगों को ट्रैपिक नियमों का पालन कराने की कोशिश की जा रही है।

पढ़ें- बड़ी खबर: SBI ने बदला पैसे जमा और निकालने का नियम, जान लें वरना होगी मुश्किलपढ़ें- बड़ी खबर: SBI ने बदला पैसे जमा और निकालने का नियम, जान लें वरना होगी मुश्किल

 ट्रैफिक नियमों में बदलाव

ट्रैफिक नियमों में बदलाव

बुधवार को राज्यसभा में मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019 राज्यसभा में भी पास हो गया । लोकसभा से यह बिल पहले ही यह बिल पारित हो चुका है। बिल पेश करने के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों के बावजूद उसका पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से हादसे होते हैं।ट्रैफिक नियमों का पालन मजबूती से किया जाए, इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव है। इस बिल के पास होने के बाद अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना और पहले से ज्यादा सजा होगी।

 बिना हेलमेट के होने पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

बिना हेलमेट के होने पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

अगर आप अपनी बाइक या स्कूटी पर बिना हेलमेट के चल रहे हैं तो पकड़े जाने पर आपको 1000 रुपए का जु्र्माना लगेगा। इसके अलावा तीन महीने के लिए लाइसेंस जब्त हो सकता है। वहीं ड्राइविंग के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाने पर 1000 रुपए का चालान होगा।

 बिना लाइसेंस पकड़े जाने पर

बिना लाइसेंस पकड़े जाने पर

अगर आप बिना लाइसेंस पकड़े जाते हैं तो आपको 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। आपको बता दें कि पहले ये जुर्माना 500 रुपए का था। वहीं योग्यता से ओवरसाइज वाहन चलाते पकड़े जाने पर 5000 रुपए का चालान भरना होगा। वहीं तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने के बाद आपको 1000 रुपए का जुर्माना दोना होगा,जो कि पहले मात्र 400 रुपए था। वहीं खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर अब 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा, जो कि पहले मात्र 500 रुपए था।

 गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने पर लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना

गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने पर लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना


भारत में अधिकांश लोगों को आपने गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते देखा हो। ये बेहद गलत हैं। नए नियम के तहत गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते पकड़े जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा।वहीं अगर कोई बिना लाइसेंस गाड़ी चलाएगा तो उसे 5 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा।

 एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर 10000 का चालान

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर 10000 का चालान

अगर सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान आपने एंबुलेंस का रास्ता जानबूझकर रोका तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा। अगर जानबूझकर किसी से एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो अब उसे धारा-194ई के तहत पहली बार 10000 रुपए का चालान भरना होगा।

<strong>पढ़ें-चेक से करते हैं पेमेंट तो ध्यान दें, आपकी ये गलती पहुंचाएगी जेल</strong>पढ़ें-चेक से करते हैं पेमेंट तो ध्यान दें, आपकी ये गलती पहुंचाएगी जेल

Comments
English summary
Motor Vehicles Bill, 2019 Pass in Rajya Sabha, Now you have to pay 10 times More Fine if you break Traffic rule, Know Top 10 Points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X