क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदले जन धन खाते के कई नियम: 10000 तक निकासी और बीमा राशि बढ़ाकर की गई 2 लाख

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगले से साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले अब सरकार ने जनता को लुभाने की कोशिशों में जुट गई है। बुधवार को वित्तमंत्री ने गरीबों को तोहफा देते हुए जनधन खाते में कई बदलावों की घोषणा की। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बैठक के बाद जनधन खाते में कई बदलावों की घोषणा की। सरकार ने गरीबों को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ओवरड्राफ्ट की सुविधा बढ़ा दी। अब जनधन खाते से 5000 के बजाए 10000 रुपये निकाले जा सकते हैं।

 जनधन खाते से निकाल सकेंगे 10000 रुपए

जनधन खाते से निकाल सकेंगे 10000 रुपए

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को घोषणा करते हुए जनधन खाते से ओवरड्राफ्ट की सुविधा को दोगुना करते हुए इसे 10000 रुपये कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि अब जनधन खाते से प्रत्येक परिवार की जगह प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का खाता खोलने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही नए खाते खोलने वालों को 2 लाख तक की दुर्घटना बीमा दी जाएगी।

हर व्यक्ति का खुलेगा जनधन खाता

हर व्यक्ति का खुलेगा जनधन खाता

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना को 14 अगस्त 2018 से आगे भी जारी रखा जाएगा। अब खाताधारक अपने खाते से पहले से दोगुनी रकम निकाल सकेंगे।ओवरड्राफ्ट की सुविधा का इस्तेमाल करते समय दो हजार रुपये उनके खाते से निकालने के लिए किसी भी शर्त का पालन नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अब 65 साल तक के बुजुर्ग को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।

 ओपनएंड रहेगा जनधन खाता

ओपनएंड रहेगा जनधन खाता

जेटली ने कहा कि यह योजना अब आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब इस योजना के तहत प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का खाता खोला जाएगा। नए खाताधारकों को रुपे कार्ड मिलेगा, उन्हें अब 1 लाख के बजाए 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी। जेटली ने जनधन योजना को दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग स्कीम बताई। इस योजना के तहत बीते चार साल में 32.41 बैंक खाते खोले जा चुके हैं।

Comments
English summary
Commenting on government's financial inclusion scheme, Finance Minister, Arun Jaitley said in a significant move, the cabinet today approved doubling Jan Dhan accounts overdraft cap to Rs 10,000 from 5,000.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X