क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दिया भारत को झटका! सॉवरेन रेटिंग्स को घटाया

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दिया भारत को झटका! सॉवरेन रेटिंग्स को घटाया

Google Oneindia News

मुंबई। दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत के सॉवरेन रेटिंग्स को घटा दिया है। इसके साथ ही आउटलुक को भी 'स्थिर' से 'निगेटिव' कर दिया है। मूडीज का कहना है कि भारत में कोरोन महामारी के बाद भी लंबे समय तक बहुत धीमी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। भारत की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा लंबी अवधि की जारीकर्ता रेटिंग को Baa3 से Baa2 तक सीमित कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि देश के नीति निर्धारण संस्थानों को नीतियों को लागू करने और कार्यान्वित करने में चुनौती दी जाएगी, जो अपेक्षाकृत कम वृद्धि की निरंतर अवधि के जोखिमों को कम कर सकते हैं।

Recommended Video

Moody's ने घटाई India की Rating, Rahul Gandhi बोले- Economy कबाड़ से बस एक कदम ऊपर | वनइंडिया हिंदी
moodys

मूडीज द्वारा जारी किए गए बयान में उसने लिखा 'हमने भारत के लोकल-करंसी-सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग को BAA2 से घटाकर BAA3 कर दिया है। साथी ही छोटी अवधि वाली लोकल-करंसी रेटिंग को यानी अल्पकालिक स्थानीय-मुद्रा की रेटिंग P-2 से P-3 कर दी है।मूडीज के इस बड़े फैसले से आने वाले समय में देश के नीति निर्माता संस्थानों (Policy making Institution) के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। उनके लिए जरूरी होगा कि अपने द्वारा उठाये गये कदम को सही तरह से लागू भी करें।2 सही दिशा में कदम उठाने से ही धीरे-धीरे जोखिम कम होगा। ये नाकारात्मक दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गहरे तनाव से प्रमुख और पारस्परिक रूप से मजबूत जोखिम को दर्शाता है, जो मूडीज की वर्तमान परियोजनाओं की तुलना में राजकोषीय ताकत में अधिक गंभीर और लंबे समय तक क्षरण का कारण बन सकता है। मूडीज ने भी क्रमशः Baa1 और Baa2 से भारत के दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा बॉन्ड और बैंक डिपॉजिट को Baa2 और Baa3 में उतारा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत देश तुलना में धीमी वृद्धि की लंबी अवधि का सामना कर रहा है।


भारत की रेटिंग को कम करने का निर्णय मूडीज के विचार को दर्शाता है कि देश के नीति निर्धारण संस्थानों को नीतियों को लागू करने और लागू करने में चुनौती दी जाएगी जो कि अपेक्षाकृत कम वृद्धि की निरंतर अवधि के जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करती हैं। वित्तीय क्षेत्र, "रेटिंग एजेंसी ने एक नकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखते हुए एक रिलीज में कहा कि सामान्य सरकार की वित्तीय स्थिति में महत्वपूर्ण गिरावट और तनाव में हैं। मूडीज ने कहा कि नवंबर 2017 में भारत की रेटिंग को Baa2 में अपग्रेड करना इस उम्मीद पर आधारित था कि प्रमुख सुधारों के प्रभावी कार्यान्वयन से आर्थिक, संस्थागत और राजकोषीय ताकत में एक क्रमिक लेकिन लगातार सुधार के माध्यम से संप्रभु के क्रेडिट प्रोफाइल को मजबूत किया जाएगा।रेटिंग एजेंसियों ने कहा, "तब से, इन सुधारों को लागू करना अपेक्षाकृत कमजोर रहा है और भौतिक ऋण सुधारों में कमी नहीं हुई है, जो सीमित नीति प्रभावशीलता को दर्शाता है।"
moodys

मूडीज के अनुसार रेटिंग को डाउनग्रेड करने की मुख्य वजह केवल कोविड-19 आउटब्रेक से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को लेकर ही नहीं है। उसने बताया कि 'आज का निर्णय कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लिया गया है। यह महामारी के असर से प्रभावित नहीं इस महामारी से भारत के क्रेडिट प्रोफाइल की कमजोरियों को बढ़ाएगा। कोविड-19 आउटब्रेक से पहले ही यह था और इस महामारी ने इसका जोखिम और भी बढ़ा दिया है. यही कारण है कि हमने आउटलुक को निगेटिव करने का निर्णय लिया हैमूडीज ने यह भी कहा कि भारत में इस महामारी के बाद भी लंबे समय तक सुस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

वाजिद खान ने मौत से पहले मीका सिंह को भेजा था ये आखिरी ऑडियो संदेश, सुनकर हो जाएंगे भावुकवाजिद खान ने मौत से पहले मीका सिंह को भेजा था ये आखिरी ऑडियो संदेश, सुनकर हो जाएंगे भावुक

Heavy Rain Lashes In New Delhi
===================
===================
Comments
English summary
Moody's downgrades India's sovereign rating to 'Baa3' from 'Baa2', maintains negative outlook
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X