क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB समेत इन 3 बड़े बैंकों का विलय, SBI के बाद बनेगा दूसरा सबसे बड़ा बैंक!

PNB,OBC और पंजाब एंड सिंध बैंक का विलय,बनेगा दूसरा सबसे बड़ा बैंक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकों पर बैड लोन और एनपीए के दवाब को कम करने के लिए सरकार बैंकों के विलय का रास्ता अपना रही है। पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 बैंकों का विलय किया तो उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दे दी गई। अब एक और विलय की तैयारी की जा रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तीन बैंकों के विलय की तैयारी की जा रही है और जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक, ओरिय़ंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब एंड सिंध बैंक के विलय की तैयारी की जा रही है।

 अब इन तीन बैंकों का विलय

अब इन तीन बैंकों का विलय

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से लौटने के बाद पंजाब नेशनल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक के विलय की घोषणा कर सकते हैं। इन तीनों बैंकों के विलय होने के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार PNB, OBC और पंजाब एंड सिंध बैंक का विलय चुनावों से पहले या फिर उसके बाद लिया जा सकता है।

 SBI के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक

SBI के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक

पीएनबी, ओबीसी और पंजाब एंड सिंध बैंक का अगर विलय होता है तो ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। इन तीनों बैंकों के विलय होने के बाद नये बैंक की कुल जमा पूंजी 16.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। इसमें डिपॉजिट 9.6 लाख करोड़ रुपए और कर्ज 7 लाख करोड़ रुपए शामिल होगा। इसमें सबसे ज्यादा एनपीए पंजाब नेशनल बैंक का होगा। पीएनबी का नेट एनपीए 8.22 फीसदी है। ओबीसी का एनपीए 7.15 फीसदी है।

 खाताधारकों पर होगा असर

खाताधारकों पर होगा असर

आपको बता दें कि पीएनबी 13000 करोड़ रुपए के घोटाले की मार झेल रहा है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी ने पीएनबी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश फरार हो गए। आपको बता दें कि अगर बैंकों का विलय होता है तो बैंकों के खाताधारकों पर भी असर होगा। विलय के बाद खाताधारकों का पासबुक बदल जाएगा। ग्राहकों का पेपरवर्क काफी बढ़ जाएगा। हालांकि तीनों बैंकों के ग्राहकों की जमा राशि पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

Comments
English summary
The government is weighing the possibility of the next phase of consolidation in the public sector banking space by amalgamating three lenders —Punjab National Bank (PNB), Oriental Bank of Commerce (OBC) and Punjab & Sind Bank (P&SB).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X