
मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई 12 फीसदी की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले मोदी सरकार ने कुछ सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देकर उनके त्योहार को और खुशियों से भर दिया है। सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के पांचवें वेतन आयोग की तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। हाल ही में सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को डेढ़ साल के रुके हुए महंगाई भत्ते को दोबारा स बहाल कर दिया है। इसके बाद सरकार ने अक्टूबर ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
सरकार ने दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के DA में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है तो वहीं पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

कब बढ़ेगी सैलरी
वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 15 जुलाई 2021 से लागू की जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पने वाले कर्मचारिय़ों की बेसिक सैलरी 189 फीसदी से बढ़कर 196 फीसदी हो गई है। वहीं पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी 356 फीसदी से बढ़कर 368 फीसदी हो जाएगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला तोहफा
सरकार ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी की । सरकार ने 18 महीनों से लगे महंगाई भत्ते पर लगे रोक को हटा लिया, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी के बजाए 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगा। फिर सरकार ने अक्टूबर ने महंगाई भत्ते में 3. फीसदी की और बढ़ोतरी कर इसे 31 फीसदी कर दिया है।
गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, मात्र 1 रुपए में खरीदें सोना, जानें क्या है ऑफर, कैसे करें