LPG और पेट्रोल के बाद अब मोबाइल-इंटरनेट बिल बढ़ाएंगे आपकी टेंशन, 1 अप्रैल से इस तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से महंगाई आम जनता को लगातार झटके दे रही है। पेट्रोल के दाम सौ के पार हो गए हैं तो वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक साथ 50 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई। आम जनता महंगाई से परेशान है तो वहीं आने वाले दिनों में कुछ और झटके आपकी जेब ढीली कर सकते हैं। जी हां आने वाले दिनों में मोबाइल बिल आपकी जेब पर दवाब बढ़ा सकते हैं।
SBI खाताधारकों को दे रहा है खास मौका, इस स्कीम से हर महीने घर बैठे कमाएं 10000 रुपए

1 अप्रैल से लग सकता है झटका
1 अप्रैल से मोबाइल फोन से बात करना और फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना आपको झटका दे सकता है। मोबाइल बिल में तेजी की तैयारी की जा रही है। टेलीकॉम कंपनियां 1 अप्रैल से मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। दूरसंचार कंपनियां मोबाइल बिल और मोबाइल इंटरनेट को महंगा करने की तैयारी में है। इस साल 1 अप्रैल से इन दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

मोबाइल बिल देगा झटका
रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट की माने तो टेलीकॉम कंपनियां आने वाले दिनों में टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है। दरअसल कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान टेलीकॉम सेक्टर की मुश्किलें काफी बढ़ी। इस सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ। दूरसंचार कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हुआ है, लेकिन कंपनियों पर खर्च का बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है।

1.69 लाख करोड़ का AGR बकाया
रिपोर्ट की माने तो टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 1.69 लाक करोड़ का एजीआर का बकाया है। इस बकाए में कुछ ही कंपनियों ने इस बकाए में से 30254 करोड़ रुपए का बकाया चुकाया है। इस बकाए में से एयरटेल ने 25976 करोड़ रुपए, वोडोफोन-आइडिया ने 50399 करोड़ रुपए का बकाया है। ऐसे में कंपनियां एजीआर, अपने कर्ज के बोझ करने के लिए ग्राहकों पर बोझ बढ़ा सकती है। इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां दरों में बढ़ोतरी कर सकती है।