क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाजार में शुरु हुई 4जी मोबाइल की जंग, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत मे एक तरफ जहां 3जी सेवाए सभी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंची हैं। लेकिन मोबाइल कंपनियों में 4जी मोबाइल को लाने की जबरदस्त स्पर्धा शुरु हो गयी है। एक के बाद एक कई कंपनियां 4जी मोबाइल के मॉडल बाजार में लेकर आ चुकी हैं।

Mobile companies jumps into the race of launching new 4G mobile set

सैमसंग ने 4जी मोबाइल की नई श्रंखला बाजार में उतारी इसी कड़ी में सैमसंग भी देश में अपने पैर और मजबूत करने के उद्देश्य से चार नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी, गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी और सैमसंग जे1 4जी- लांच करने वाली है। सैमसंग ने गैलेक्सी जे1 4जी मॉडल बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 9900 रुपए है।

इसके साथ ही एक अन्य मॉडल गैलेक्सी ए7 भी सैमसंग ने बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 30499 रुपए है। जिस तरह से मोबाइल और इंटरनेट का विस्तार देश में हो रहा है उसे देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने 4जी की भविष्य में महत्ता को देखते हुए अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है।सैमसंग को भी मिल रही है कड़ी टक्कर

सैमसंग को भी मिल रही है कड़ी टक्कर

मोबाइल बाजार में सैमसंग के दबदबे को चुनौती देने के लिए अलावा वीडियोकॉन ने भी जल्द ही अपना 4जी स्मार्टफोन बाजार में लाने की घोषणा की है। हालांकि एलजी, एचटीसी, सोनी, गूगल नेक्सस, ब्लैकबेरी, लेनोवो, हुवाई और श्याओमी के कुछ 4जी मोबाइल फोन बाजार में पहले से उपलब्ध हैं। लेकिन 4जी मोबाइल की सस्ती श्रंखला को लाने की जल्द ही ये कंपनियां घोषणा कर सकती हैं।

अभी भी कम लोगों तक पहुंच रही है 3जी और 4जी सेवायें वहीं फेसबुक की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में केवल 13 प्रतिशत इंटरनेट ग्राहक ही 3जी व 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि देश में हाइस्पीड मोबाइल डेटा सेवाओं को शुरू हुए दो साल से अधिक समय हो गया है।यह सर्वे फेसबुक की अगुवाई वाले इंटरनेट डॉट ओआरजी ने किया है. इंटरनेट डॉट ओआरजी की स्थापना दुनिया में इंटरनेट पहुंच बढाने के लिए की गई थी।

महज 13 फीसदी लोगों तक 3जी व 4जी की पहुंच रिपोर्ट के अनुसार भारत में इसके अनुसार 13 प्रतिशत भारतीय कनेक्शन 3जी और 4जी नेटवर्क पर हैं और 15.3 प्रतिशत कनेक्शन स्मार्टफोन के जरिए हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मोबाइल डिवाइस उपयोक्ता खंड में कुल ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2014 में 6.99 करोड़ रही।

हालांकि अभी भी 4जी सेवाओं के विस्तार में अभी समय है। लेकिन 4जी की महत्ता को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने 4जी के सस्ते मोबाइलों को बाजार में उतारने का सिलसिला जारी कर दिया है।

Comments
English summary
Mobile companies jumps into the race of launching new 4G mobile set. Series of cheap mobiles lures the consumers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X