क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यहां इंटरनेट सर्चिंग से मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट, मूवीज के लिए होंगे इस्तेमाल

यह पहल माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से की गई है। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग का इस्तेमाल करके कुछ सर्च करते हैं तो कंपनी आपको रिवॉर्ड प्वाइंट देगी।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो आप आए दिन गूगल पर सर्च कर के कुछ न कुछ ढूंढ़ते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपको इंटरनेट पर सर्च करने का भी पैसा मिल सकता है। अगर आपको ये मजाक लग रहा है तो जानिए कहां पर लोगों को इंटरनेट पर सर्चिंग के लिए भी मिलते हैं पैसे।

बिंग पर सर्चिंग के रिवॉर्ड प्वाइंट

बिंग पर सर्चिंग के रिवॉर्ड प्वाइंट

यह पहल माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से की गई है। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग का इस्तेमाल करके कुछ सर्च करते हैं तो कंपनी आपको रिवॉर्ड प्वाइंट देगी। हालांकि, अभी तक इसकी शुरुआत सिर्फ ब्रिटेन में की गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह कदम गूगल सर्च इंजन के टक्कर लेने के लिए उठाया है।

क्या होगा रिवॉर्ड प्वाइंट का?

क्या होगा रिवॉर्ड प्वाइंट का?

बिंग पर सर्चिंग कर के माक्रोसॉफ्ट यूजर्स को जो रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, उनका इस्तेमाल म्यूजिक या फिर मूवीज रिडीम करने के लिए किया जा सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आपको इंटरनेट सर्चिंग के भी पैसे मिल रहे हैं, क्योंकि रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल पैसों की तरह ही होता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑनलाइन स्टोर से भी शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट दे रही है।

कैसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड प्वाइंट?

कैसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड प्वाइंट?

यह प्वाइंट दो लेवल पर मिलेंगे। पहले लेवल पर 10 वेब सर्च करने पर एक सदस्य को प्वाइंट्स मिलेंगे, जबकि दूसरे लेवल वाले सदस्यों को हर दिन 50 सर्च करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। किसी भी यूजर को रोजाना अधिकतम 30 प्वाइंट मिलेंगे, जबकि अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 60 प्वाइंट मिलेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी जर्मनी, फ्रांस और कनाडा में भी अपनी यह स्कीम शुरू करने की योजना बना रही है।

Comments
English summary
microsoft giving rewards who search through its search engine bing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X