क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ALERT! भारत के 1.5 करोड़ फोन पर 'एजेंट स्मिथ' का अटैक, मिनटों में खाली हो जाता है बैंक अकाउंट

ALERT!भारत के 1.5 करोड़ फोन पर 'एजेंट स्मिथ' का अटैक,मिनटों में खाली हो जाता है बैंक अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली । अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारत में 1.5 करोड़ एंड्रायड फोन यूजर्स पर मालवेयर अटैक हुआ है। अगर आपका फोन भी बार-बार हैंग हो रहा है या फिर आपके फोन में फाइनेंशियल प्रॉफिट वाले विज्ञापन आ रहे हैं तो समझिए की आपके लिए ये खतरे की घंटी है। जी हां इसका मतलब है कि आपके फोन पर 'एजेंट स्मिथ' का अटैक हुआ है। इस मालवेयर का नाम जितना खतरनाक है उसका काम भी उसका ही शातिर है। मिनटों में ये मालवेयर आपकी जमा पूंजी को खाली कर आपका बैंक अकाउंट साफ कर देता है।

<strong>पढ़ें-MUST READ:रद्दी हो जाएंगे 20 करोड़ लोगों के PAN कार्ड, अगर नहीं किया ये काम</strong>पढ़ें-MUST READ:रद्दी हो जाएंगे 20 करोड़ लोगों के PAN कार्ड, अगर नहीं किया ये काम

 1.5 करोड़ फोन पर वायरल अटैक

1.5 करोड़ फोन पर वायरल अटैक

भारत के 1.5 करोड़ एंड्राइट फोन पर मालवेयर का अटैक हुआ है। इस मालवेयर का नाम एजेंट स्मिथ दिया गया है। ये वायरल आपको फोन में घुसकर फोन में मौजूद एप की जगह उनकी जगह नकली वर्जन इन्स्टॉल कर देता है। इन नकली ऐप की मदद से हैकर फोन इस्तेमाल करने वाले बैंकिंग डिटेल्स जैसी जरूरी जानकारी चुराकर आपके बैंक खाते की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर आप के खाते से पैसा निकाल लेते हैं। ये मालवेयर आपके फोन से गोपनीय जानकारी चुराते हैं।

 जारी हुई एडवाइजरी

जारी हुई एडवाइजरी

मोबाइल फोन पर हुए इस मालवेयर अटैक को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बैंकों को निर्देश जारी किया गया है कि वो अपने ग्राहकों को इस वायरस से बचने का सुझाव दें। वहीं साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट के कहा है कि एजेंट स्मिथ एक खतरनाक मालवेयर है। ये मालवेयर एंड्रॉयड फोन्स पर हमला करता है। दुनियाभर में करीब 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन्स पर इस वायरस ने हमला किया है। ये वायरस आपके फोन में 9apps.com के जरिए आता है और फिर आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको नुकसान पहुंचाता है।

 बैंक खातों को कर देगा खाली

बैंक खातों को कर देगा खाली

ये वारयस बिना आपकी जानकारी के आपके फोन में मौजूद असली ऐप को नकली से बदल देता है। इन नकली ऐप्स की मदद से आपके फोन में मौजूद गोपनीय जानकारी को वो हैकर्स को भेजना शुरू करता है। जानकारों के मुताबिक ये हैकर्स अरबी, हिंदी, इंडोनेशियन भाषा बोलने वालों का सबसे ज्यादा टारगेट करते हैं। इस मालवेयर की मदद से आपके फोन में सेव आपके खाते की जानकारी हैकर्स तक पहुंचाकर आपका बैंक खाता खाली कर देता है। इस खतरे को देखते हुए बैंक ने अपने खाताधारकों को बैंकिंग ऐप को सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड करने को कहा है। वहीं बैंक ने अपने ग्राहकों को फोन में एंटी वायरस भी इंस्टॉल करने की सलाह दी है, ताकि वो किसी भी तरह के मालवेयर अटैक से खुद को सुरक्षित रख सकें।

 50,000 से ज्यादा फर्जी ऐप मौजूद

50,000 से ज्यादा फर्जी ऐप मौजूद

आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर करीब 50,000 से ज्यादा फर्जी ऐप्स मौजूद हैं। कई ऐप्स तो ऐसे बनाए गए हैं, जिसे देखकर कह पाना मुश्किल हो जाता है कि ये असली हैं या नकली ऐप्स। वायरस फोन में आने के लिए इन्हीं ऐप्स को अपना रास्ता बनाता है। एक्सपर्ट ने लोगों को कुछ सलाह दी है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को इस मालवेयर अटैक से सुरक्षित रख सकते हैं।

फोन में अनावश्यक ऐप न स्टोर करें।
फोन पर कोई भी संदेहास्पद विज्ञापन दिख रहे हैं तो फौरन वायरस स्कैन करें।
अगर आपको लगे कि फोन में वायरस है तो फोन एक बार फॉर्मेट कर लें।
लोगों को समय-समय पर अपने सोशल, बैंक अकाउंट से जुड़े पासवर्ड को बदलना चाहिए।
कभी भी कोई भी एप को थर्ड पार्टी साइट से डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।

Comments
English summary
MALWARE ALERT: An 'Agent Smith' Virus Infected 15 Million Phones in India, This virus vacant your Bank account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X