क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LG K7i launched: आ गया मच्छर भगाने वाला फोन, जानिए इसके धांसू फीचर्स

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज के समय में आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। कोई कैमरे को अच्छा बनाने की कोशिश कर रहा है तो कोई अपने फोन में कुछ खास फीचर दे रहा है। इसी क्रम में मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने एक ऐसा मोबाइल फोन लॉन्च (LG K7i launched) कर दिया है, जो अन्य सभी मोबाइल फोन को टक्कर दे सकता है। कंपनी ने इस फोन में अन्य स्मार्टफोन जैसे फीचर तो दिए ही हैं, साथ ही इसमें मच्छरों को भगाने का एक फीचर भी दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, इस फोन में मच्छर भगाने का एक फीचर दिया गया है। तो आइए जानते हैं मच्छर भगाने वाले इस फोन के बारे में कुछ जरूरी बातें।

LG K7i मोबाइल हुआ लॉन्च

LG K7i मोबाइल हुआ लॉन्च

इस मोबाइल की कीमत 7,990 रुपए है, जो अब लॉन्च हो चुका है। इसकी लॉन्चिंग दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हुई है। इस मोबाइल का यूनीक फीचर यही है कि यह मोबाइल मच्छर भगाता है। लॉन्चिंग में कंपनी ने इस मच्छर भगाने की इस बात का दावा करते हुए मच्छर भगाने का एक डेमो भी दिया।

ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपको होगा फायदाये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपको होगा फायदा

कैसे भागते हैं मच्छर?

कैसे भागते हैं मच्छर?

इस मोबाइल के साथ एक केस यानी एक कवर मिलेगा, जिसे मोबाइल के साथ लगाना होगा। इस केस में एक स्पीकर लगा होता है। इस स्पीकर से अल्ट्रासोनिक साउंड निकलता है, जिसकी तीव्रता 30 किलोहर्ट्स की होती है। इससे इंसानों को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन कंपनी के दावे के अनुसार मच्छर इस आवाज को सुनकर भाग जाते हैं। यह आवाज इंसानों को नहीं सुनाई देखी, बल्कि सिर्फ मच्छरों को सुनाई देगी। यह फोन 1 मीटर तक की दूरी के सभी मच्छरों को भगा देगा।

ये भी पढ़ें- Jio Phone: ये है वो केबल जिससे जियो फोन से कनेक्ट होगी टीवीये भी पढ़ें- Jio Phone: ये है वो केबल जिससे जियो फोन से कनेक्ट होगी टीवी

ये भी हैं इस मोबाइल के फीचर

ये भी हैं इस मोबाइल के फीचर

इस मोबाइल में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जबकि रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस मोबाइल में 2 जीबी की रैम है और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 2700 mAh की है। यह फोन VoLTE तकनीक को भी सपोर्ट करता है। इसमें पीछे की तरफ फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी।

Comments
English summary
LG K7i launched with mosquito away feature, here are specifications
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X