क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2 दिन बाद बेकार हो जाएगा आपका ATM Card, ऐसे लें नया ईएमवी एटीएम कार्ड

Google Oneindia News

Recommended Video

Bank Customers सावधान! RBI का Magstrip ATM Card को EMV ATM Card से बदलने के निर्देश |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी मैग्निटक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड हैं तो दो दिन बाद से आपका ATM कार्ड बेकार हो जाएगा। उस एटीएम कार्ड से न तो आप एटीएम मशीन से कैश निकाल पाएंगे और न ही शॉपिंग कर पाएंगे। मैग्निटक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड 31 दिसंबर के बाद पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। मतलब ये कि अगर आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर चिप नहीं लगी है तो आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड 1 जनवरी से काम नहीं करेगा। इसको आपको बदलना होगा। भले ही आपके कार्ड में एक्सपायरी डेट दिसंबर 2018 के बाद की लिखी हो, लेकिन फिर भी आपको ये कार्ड बदलना होगा। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपना मैग्नेटिक कार्ड को EMV चिप वाले कार्ड में बदल सकते हैं।

 बदलना होगा अपना एटीएम कार्ड

बदलना होगा अपना एटीएम कार्ड

अगर आप किसी भी बैंक के ग्राहक हैं तो एक बार अपना एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड चेक कर लें। बिना ईएमवी चिप वाले कार्ड 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे। आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने बिना चिप वाले क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया है। एटीएम सुरक्षा को देखते हुए बैंकों ने ये कदम उठाया है। ऐसे में अगर आपके पास भी बिना चिप वाला एटीएम कार्ड है तो आप आसानी से उसे बदल सकते हैं।

 कैसे बदलें अपना एटीएम कार्ड

कैसे बदलें अपना एटीएम कार्ड

क्रेडिट और डेबिट कार्ड बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक की होम ब्रांच में पता करें। हो सकता है आपका ईएमवी चिप वाला नया कार्ड वहां बनकर आ गया हो। बैंक बिना किसी शुल्क के आपको नया ईएमवी कार्ड बदलकर दे रहा है। कई बैंक पुराने कार्ड को बदलने के लिए ग्राहकों को सुविधा दे रहे हैं। अपने बैंक खाते में अपना एड्रेस चेक करें, अगर बैंक में आपका मौजूदा पता दर्ज है तो एक बार नए एटीएम के लिए अप्लाई करें, बैंक खुद ब खुद आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर भेज देगा।

 घर बैठे-बैठे करें ये काम

घर बैठे-बैठे करें ये काम

आप आप नेटबैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो घर बैठे-बैठे एटीएम कार्ड बदलने की अर्जी दे सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद होमपेज पर जाकर एटीएम के लिए अप्लाई करें। आपको Request ATM/Debit Card पर क्लिक करना होगा। आपके सामने नई विंडो खुलेगी। इसमें आपको किस अकाउंट नंबर के लिए नया ईएमवी आधारित कार्ड चाहिए इसकी जानकारी देनी होगी। 7 दिन के भीतर आपका कार्ड आपके पते पर आ जाएगा। यहां ये बात ध्यान देने की जरूरत है कि आपका पता बैंक अकाउंट में सही दर्ज हो। अगर आपने अपना पता बदला है तो पहले अपने खाते में अपना एड्रेस बदले और फिर नए एटीएम के लिए अप्लाई करें।

Comments
English summary
Last 2 days: How to get new EMV Based SBI and other bank ATM Card, Here is the process.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X