क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं CEA कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन, जिन्होंने बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण को किया तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Union Budget 2021 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले केंद्र सरकार शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2021 को पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश करेंगे। आपको बता दें कि इस आर्थिक सर्वेक्षण को सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार किया है। उन्होंने ही सर्वेक्षण के दस्तावेजों को तैयार किया है। इसके लिए कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण तत्वों की काफी बारीकि से समीक्षा की है। वित्त मंत्री के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद इसपर चर्चा करने के लिए कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Recommended Video

Economic Survey 2021: CEA ने कहा, 11% की रिकॉर्ड दर से वापसी करेगा अर्थव्यवस्था | वनइंडिया हिंदी
krishnamurthy Subramanian

कौन हैं कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन?

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बैंकिंग, कॉर्पोरेट सेक्टर और आर्थिक नीति में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं। इस आर्थिक सर्वेक्षण को सुब्रमण्यन और उनकी टीम ने तैयार किया है। सुब्रमण्यन ने दिसंबर 2018 में सीईए के रूप में अपना पद ग्रहण किया। उन्होंने अरविंद सुब्रमण्यन के बाद तीन साल के कार्यकाल के लिए यह पद संभाला, जिन्होंने "व्यक्तिगत कारणों" के कारण पद को समय से पहले ही खाली कर दिया था।

रघुराम राजन के छात्र हैं सुब्रमण्यन

आपको बता दें कि सुब्रमण्यन देश के प्रमुख बिजनेस-स्कूल इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) - हैदराबाद में सेंटर फॉर एनालिटिकल फाइनेंस के लिए वित्त और कार्यकारी निदेशक के एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। एक और खास बात यह है कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की गाइडेंस में शिकागो-बूथ से पीएचडी धारक हैं। इसके अलावा वो शीर्ष आईआईटी-आईआईएम के पूर्व छात्र हैं। वह बंधन बैंक (2015-2018) के संस्थापक बोर्ड सदस्य भी थे।

सुब्रमण्यन की शैक्षिक योग्यता

उन्होंने बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस, शिकागो विश्वविद्यालय (2005) से पीएचडी (वित्तीय अर्थशास्त्र) की है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कलकत्ता से 1999 में एमबीए (वित्त) किया है, जहां से संस्थान के रोल ऑफ प्लेज़र में अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर (1994) से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त की है।

Comments
English summary
Know about CEA krishnamurthy Subramanian who made Economic Survey 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X