क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में नौकरी से निकाला, खाली पेट, पानी पीकर अंधेरे कमरे में रात गुजराने को मजबूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 24 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की तो उन्होंने देशवासियों से निवेदन किया कि वो अपने साथ काम करने वाले लोगों को नौकरी से न निकालें, उनकी सैलरी न काटे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह अपील काम नहीं आ रही है। लॉकडाउन के बीच कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।

 Jobless in lockdown: Number of unemployed rises as economy sinks

इस लॉकडाउन की वजह से कामकाज ठप है। ऐसे में कंपनियां घाटे को कम करने के लिए कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है। नोएडा के एक आईटी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात बिकास त्रिपाठी के लिए मुश्किलें अचानक बढ़ गई है। कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान ही उन्हें 10 अप्रैल को नौकरी से निकाल दिया।

लॉकडाउन के बीच नौकरी से निकाला

अचानक ऐसी मुश्किल से बिकास हैरान परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने फ्लैट की ईएमआई कैसे देंगे। अपनी बेटी के स्कूल की फीस कैसे भरेंगे। बिकास कहते हैं कि उनके साथ उनके कई साथियों को कंपनी की ओर से ईमेल भेजकर ये सूचित कर दिया गया और उन्हें लॉकडाउन के बीच मुश्किल में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी न फोन उठा रहे हैं और न ही ईमेल का जवाब दे रहे हैं।
उन्होंने लॉकडाउन की वजह से इमोनॉमी गिर चुकी है, ऐसे में उन्हें नई जॉब मिलना भी आसान नहीं हैं।

अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर

वहीं दिल्ली के रहने वाले रामनरेश गुप्ता एक ई-कॉमर्स कपंनी में काम करते हैं। फरवरी से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। अब तक की बचत पर काम चल रहा था, लेकिन अब मुश्किल आ रही है। घर की बिजली चली गई है, क्योंकि वो बिजली बिल नहीं भर पाए। उन्हें कंपनी ने घर से काम करने को कहा, लेकिन 1 अप्रैल के बाद अचानक उन्हें कंपनी ने ईमेल ग्रुप में ब्लॉक कर दिया । वहीं उन्हें ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। गुप्ता ने कहा कि वो और उनका परिवार पानी पीकर अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। उनकी मां बीमार है, लेकिन उनके पास दवाई खरीदने तक का पैसा नहीं है। उनके साथ-साथ कई ऐसे कर्मचारी है जो मुश्किल का सामना कर रहे हैं।

Corona इफेक्ट: मोबाइल फोन यूजर्स की बढ़ी मुश्किल, मई के अंत में बंद हो जाएंगे 4 करोड़ मोबाइल फोनCorona इफेक्ट: मोबाइल फोन यूजर्स की बढ़ी मुश्किल, मई के अंत में बंद हो जाएंगे 4 करोड़ मोबाइल फोन

English summary
Jobless in lockdown: Number of unemployed rises as economy sinks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X