क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JioFiber नहीं दे रहा 351 का कोई प्लान, कंपनी ने 199 के प्लान को लेकर भी कही ये बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Jio Fiber gave clarification, said- We are not giving this cheap plan । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने Jio Fiber कस्टमर्स के लिए एक और सस्ता प्लान लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस प्लान की कीमत बेहद कम रखी है, ताकि हर कोई आसानी से इसे ले सके। साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक प्लान को लेकर सफाई दी है। इसके पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कंपनी 351 रु का रिचार्ज वाउचर दे रही है, जिसको लेकर कंपनी ने प्रतिक्रिया दी है।

JioFiber कोई 351 रुपए का प्रीपेड वाउचर नहीं दे रहा

JioFiber कोई 351 रुपए का प्रीपेड वाउचर नहीं दे रहा

JioFiber कोई भी 351 रुपए का प्रीपेड वाउचर नहीं दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी 351 रुपए का रिचार्ज वाउचर दे रही है, लेकिन यह सच नहीं है। 351 रुपये की कोई योजना ना तो ऑनलाइन है और ना ही रिचार्ज दुकानों पर उपलब्ध है। Jio ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह दरअसल, एक बेस प्लान है जो लॉन्च के पहले ही दिन से सभी JioFiber प्लान्स में शामिल है। संक्षेप में, इसका अस्तित्व नहीं है।

ये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट से पहले प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, बोले- NCP के पास है डिप्टी सीएम का पदये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट से पहले प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, बोले- NCP के पास है डिप्टी सीएम का पद

मीडिया रिपोर्ट्स को किया कंपनी ने खारिज

मीडिया रिपोर्ट्स को किया कंपनी ने खारिज

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 199 रुपए का रिचार्ज वाउचर भी नया लॉन्च किया गया वाउचर नहीं है। इस वाउचर में 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस वाउचर में लोकल और एसटीडी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 7 दिनों के लिए मुफ्त टीवी वीडियो कॉलिंग शामिल है। इसके अलावा, नए JioFiber कस्टमर्स इस वाउचर को नहीं खरीद सकते हैं। ये वाउचर केवल मौजूदा JioFiber यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

199 रु के प्लान में क्या है

199 रु के प्लान में क्या है

इसके पहले, मीडिया में खबरें आई थीं कि रिलायंस ने अपने जियो फाइबर कस्टमर्स के लिए दो सस्ते प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने 199 और 351 रुपए के दो नए अफोर्डेबल प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। इस प्लान में ग्राहकों को डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग जैसी तमाम सुविधा मिलती है। इन दोनों प्लान में से 199 रुपए वाला प्लान वीकली प्लान है, जबकि 351 रुपए वाला प्लान मंथली है।

कंपनी ने 5 सितंबर को जियो फाइबर सर्विस किया था लॉन्च

कंपनी ने 5 सितंबर को जियो फाइबर सर्विस किया था लॉन्च

टेलिकॉम की दुनिया में अपने सस्ते और फ्री प्लान से धमाल मचाने के बाद रिलायंस ने JioFiber लॉन्च किया था। 5 सितंबर को रिलायंस ने अपनी जियो फाइबर सर्विस लॉन्च की थी। ये सेवा एक साथ देश के 1600 शहरों में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने गीगा फाइबर प्लान की शुरुआत 699 रुपए के प्लान से की। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक, देशभर के 1600 शहरों से 15 मिलियन लोगों ने Reliance Jio Fiber के लिए रजिस्टर किया था।

Comments
English summary
JioFiber is not offering any Rs 351 prepaid voucher, know more about 199 plan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X