क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio: देशभर में जियो की सेवा प्रभावित, यूजर्स को कॉल करने, SMS भेजने में हो रही दिक्कत

Google Oneindia News

Jio Outage: देशभर में जियो के यूजर्स को फोन कॉल करने में और मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या इस बात की शिकायत कर रहे हैं। सुबह से लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं कि वह फोन कॉल और मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। कूछ यूजर्स ने इस बात की शिकायत की है कि जब वह सुबह उठे तो वह मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। अहम बात यह है कि यूजर्स फोन कॉल नहीं कर पा रहे हैं, मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं लेकिन फोन का डाटा सेवा सही चल रही है।

इसे भी पढ़ें- varanasi : आधे घंटे तक अस्पताल के बाहर रोता-बिलखता रहा युवक, न डॉक्टर आए न स्टाफ, वीडियो हुआ वायरलइसे भी पढ़ें- varanasi : आधे घंटे तक अस्पताल के बाहर रोता-बिलखता रहा युवक, न डॉक्टर आए न स्टाफ, वीडियो हुआ वायरल

jio

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, वोल्ट साइन सुबह से फोन पर नहीं दिखा रहा है, जिसकी वजह से हम एक भी फोन कॉल नहीं कर पा रहे हैं। क्या इसी तरह से आप देशभर में 5जी सेवा देने की योजना बना रहे हैं, जब आप सामान्य कॉल की सेवा नहीं दे पा रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि हम इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, हालंकि कुछ यूजर्स ने लिखा है कि वह इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं, उनके फोन से कॉल और मैसेज जा रहे हैं। अभी तक जियो की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

डाउनडिटेक्टर जोकि ऑनलाइन वेबसाइट है और टेलीकॉम सेवा पर नजर रखती है, उसके अनुसार देशभर में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक कई जियो यूजर्स की सेवाएं बंद थी। वेबसाइट के अनुसार 37 फीसदी यूजर्स ने इसकी शिकायत की है कि उनके फोन में सिग्नल नहीं आ रहा है और वह फोन कॉल नहीं कर पा रहे हैं और ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं। वहीं 26 फीसदी लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि वह इंटरनेट सेवा का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जियो सेवा के बाधित होने का असर दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, कोलकाता व अन्य शहरों में मुख्य रूप से देखने को मिली है।

Comments
English summary
Jio users face outage across india unable to make call and send message.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X