क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खत्म हुई Jio की फ्री कॉलिंग,लेकिन अभी भी FREE में उठाएं इन सर्विस का लाभ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दी है। अब जियो यूजर्स से एक कॉल के लिए 6 पैसे लिया करेगी। ये 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज है जो एक कंपनी फोन डायल होने पर लगने वाले रिंग टाइम के बदले दूसरी कंपनी को देती है। जियो ने अब इसी सर्विस को चार्जेज के साथ कर दिया है। कंपनी को आईयूसी चार्ज देना होता है, जो किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल या रिंग करने पर लगता है। जियो के नेटवर्क पर कॉल बैक की संख्या में इजाफा हो रहा था और जियो को आईयूसी के रूप में अच्छी कमाई हो रही थी। यही वजह है कि जियो को अपना आईयूसी पैक लाना पड़ा। जियो ने अभी फ्री कॉलिंग सर्विस बंद की है, लेकिन अभी भी कई सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट है। आइए जाने सब्सक्राइबर्स को किन सर्विस के लिए पैसे देने होंगे और कौन सी सर्विस फ्री है।

 पेश किए नए प्लान

पेश किए नए प्लान

जियो यूजर्स को अपने मौजूदा प्लान के साथ अब आईयूसी टॉप-अप वाउचर लेना होगा। आईयूसी पैक को आज से लागू कर दिया है। कंपनी सब्सक्राइबर्स को 10 रुपए, 20 रुपये, 50 रुपए और 100 रुपए वाले 4 आईयूसी पैक ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि 10 रुपये वाले पैक में 124 मिनट, 20 रुपए में 249 मिनट, 50 रुपए में 656 मिनट और 100 रुपए वाले पैक में 1362 मिनट की कॉलिंग दे रही है। जू आप किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करेंगे, इस आईयूसी से 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब सं पैसे कट जाएंगे।

 फ्री में मिलेगी ये सर्विस

फ्री में मिलेगी ये सर्विस


जियो यूजर्स को आईयूसी पैक आने के बाद भी कई सर्विस पहले की तरह ही फ्री मिलेंगी। इसमें जियो-टू-जियो कॉलिंग के साथ-साथ जियो टू लैंडलाइन कॉलिंग और इनकमिंग कॉल्स पूरी तरह फ्री हैं। इन सबके अलावा जियो यूजर्स को वॉट्सऐप और फेसटाइम की फ्री कॉलिंग की सुविधा पहले की तरह ही मिलती रहेगी।

 क्यों खत्म करना पड़ा फ्री कॉलिंग

क्यों खत्म करना पड़ा फ्री कॉलिंग

रिलायंस जियो ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्री कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दी। जियो की इस घोषणा के बाद जियो यूजर्स अगर आईडिया-वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल या किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करते हैं तो उन्हें 6 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। कंपनी का कहना है कि चूंकि ट्राई आईयूसी (IUC) के तहत 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करती है इसलिए कंपनी अब यह चार्ज ग्राहकों से लेगी। आइए आपको बताते हैं कि ये आईयूसी क्या है?

Comments
English summary
Jio stopped Free Calling Facility, Reliance will charge for out going calls, Know what is Free Now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X