क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योगी सरकार के लिए जैकपॉट, जानिए सोनभद्र की वो जगह, जहां मिला 3000 टन सोना!

योगी सरकार के लिए जैकपॉट,जानिए सोनभद्र की वो जगह, जहां मिला 3000 टन सोना!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के लिए ये किसी जैकपॉट से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विशाल सोने का भंडार मिला है। जमीन से मजह 18 किमी की गहराई के भीतर 3000 टन सोने का खदान मिला है। सोनभद्र में सोने का भंडार का पता चलते हुए इसकी चर्चा तेज हो गई है। लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं।उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट सोनभद्र में सोने के खदान होने की बात कही है। वहीं इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले अधिकारी डॉ पृथ्वी मिश्रा ने कहा है कि जमीन से महज 18 किमी की गहराई में सोने का भंडार है। वहां सोने की बड़ी चट्टान है,जो करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी और 18 मीटर गहरी है। उस चट्टान की चौड़ाई 15.15 मीटर के करीब है।

महाशिवरात्रि पर सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, जानिए 10 ग्राम सोने का आज का भावमहाशिवरात्रि पर सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, जानिए 10 ग्राम सोने का आज का भाव

 सोनभद्र क पहाड़ियों में विशाल सोने का भंडार

सोनभद्र क पहाड़ियों में विशाल सोने का भंडार


सोने का खजाना मिलने की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश का सोनभद्र अचानक सूर्खियों में आ गया। देश के सबसे पिछड़े जिलों में से एक माना जाने वाला यूपी का सोनभद्र रातों-रात चर्चा में आ गया। सोनभद्र में सोने के अयस्क मिले हैं। यहां सोने की खदान का पता चला। भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां करीब 3000 टन सोने का खदान है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के सर्वे में सोनभद्र क पहाड़ियों में विशाल सोने का भंडार है।

 कहां है सोने का भंडार

कहां है सोने का भंडार

भू वैज्ञानिकों की सर्वे के मुताबिक सोनभद्र के सोनांचल की पहाड़ी में सोना है। सोने के अलावा इस खदान में लोहा और भारी मात्रा में दूसरे खनिज भी हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक महुली में 2943.26 टन और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है। इसके साथ-साथ पुलवार ब्लॉक में 12.7 टन और 22.16 टन सोने का भंडार है।

 कितना होगा मूल्य

कितना होगा मूल्य

अगर सोनभद्र में 3000 टन सोने के भंडार सच साबित होती है तो मौजूदा कीमत के हिसाब से इसकी कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपए होगी। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने इस जगह की हेलीकाप्टर के जरिए सर्वे शुरू कर दी है। गौरतलब है कि साल 1992-93 में ही सोनभद्र के हरदी और सोना पहाड़ी में जमीन के नीचे सोना होने की आशंका के बाद सर्वे शुरू किया गया था।

Comments
English summary
Jackpot for the Yogi Adityanath government,3500-tonne goldmine found in Uttar Pradesh's Sonbhadra, Know the place where biggest Gold Mine found.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X